Now it will be easy to go to Ranchi Kolkata and Deoghar from Bhagalpur smart city very soon a new bus stand will be ready – News18 हिंदी
सत्यम कुमार/भागलपुर. जिले में यातयात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर शहर में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो एक अस्थाई बस स्टैंड बनाकर जीरोमाइल के समीप तैयार किया गया है. अब शहर में बड़े बस की परिचालन के लिए बाईपास के समीप रकसाडीह में बस स्टैंड बनाने की तैयारी की जा रही है. 2 एकड़ जमीन चिन्हित कर लिया गया है, और वहां पर बस स्टैंड बनकर तैयार किया जाएगा.
कई राज्यों के लिए मिलेगी बस
जिलाधिकारी नवल चौधरी ने बताया कि दरअसल जिले में बड़े वाहन के प्रवेश से जाम की समस्या अत्यधिक रहती है. यहां पर रांची, दरभंगा, देवघर समेत कई दूर-दूर रूट की बस का परिचालन होता है. ऐसे में बड़े बस की परिचालन से शहर में परेशानी होती है. अब यह निर्णय लिया गया कि रकसाडीह में बस स्टैंड बना कर तैयार किया जाए. यहां से दूर दराज यानी रांची, कोलकाता, देवघर समेत अन्य जगहों के बस मिलेंगी. जिलाधिकारी ने बताया कि 6-7 दिनों में वहां पर बस स्टैंड बनाकर तैयार हो जाएगा. इससे शहर में जाम जैसी समस्या उत्पन्न नहीं होगी.
जिस बस का टर्म हुआ पूरा, वो नहीं चलेगी
वहीं उन्होंने बताया कि भागलपुर का प्रदूषण लेवल भी अधिक है, इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है. जिस भी बस की अवधि पूरी हो गई है, उसको चलाने पर रोक लगाई जा रही है. अधिकारियों को जांच का भी आदेश दिया गया है कि जिस बस का टर्म पूरा हो चुका है, उसे तुरंत बंद करवाया जाए.
बिहार में दोपहर बाद शुरू होगी बारिश, पटना समेत इन जिलों के लोग 5 दिनों तक रहें अलर्ट
आपको बता दें कि जीरोमाइल से सुबह 6:00 से रात्रि 10:00 बजे तक गंगा पार व सबौर की तरफ जाने वाली बस मिलेगी, वहीं रात्रि 10:00 बजे के बाद अपने पुराने बस स्टैंड से ही बस मिलेगी.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Deoghar news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 10:38 IST