Now there will be darshan of Lord Shri Ram enshrined in Ram temple of Ayodhya in Udaipur. – News18 हिंदी


रिपोर्ट- निशा राठौड़
उदयपुर. अगर आप अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं तो कोई बात नहीं. राजस्थान के इस शहर में भी आप राम लला के विग्रह स्वरूप के दर्शन कर सकते हैं. प्रतिमा देखकर आप भी एक बार दुविधा में पड़ जाएंगे कि ये अयोध्या है या कोई और जगह. प्रतिमा की कद काठी-बनावट-रंग सब अयोध्या की मूर्ति की तरह है.

अयोध्या में विराजित रामलला के विग्रह स्वरूप की प्रतिकृति उदयपुर में स्थापित की गयी है. यहां के सेक्टर-11 स्थित श्रीराम मंदिर में इस मूर्ति के दर्शन किए जा सकते हैं. दर्शन के लिए आ रहे भक्तों को ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वे अयोध्या के रामलला के दर्शन कर रहे हैं. हर किसी में यहां भगवान की प्रतिमा के साथ फोटो और सेल्फी लेने की होड़ लगी है. मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होते ही भक्तों का तांता लग गया है.

अयोध्या के राम की हूबहू प्रतिमा
आलोक स्कूल के निदेशक प्रदीप कुमावत ने जानकारी दी कोलकाता के कारीगर से करीब डेढ़ लाख रुपए में रामलाल के हुबहू स्वरूप की मूर्ति का निर्माण कराया गया है. मूर्ति की लंबाई और चौड़ाई सहित रंग-रूप अयोध्या में विराजे राम के विग्रह स्वरूप की तरह हैं. 8 अप्रैल को नववर्ष के उपलक्ष्य में पहली बार रामलाल की मूर्ति का शहर भ्रमण कराया था. तब पहली बार लोगों ने उदयपुर में रामलला के दर्शन किए थे. यहां आने वाले भक्तों का कहना है जब वे सोशल मीडिया पर उदयपुर के रामलला मूर्ति के साथ फोटो शेयर कर रहे हैं तो देखने वाले भी दुविधा में पड़ जाते हैं.

रामनवमी पर पूजा-अनुष्ठान
रामनवमी पर इस मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. दिनभर पूजन दर्शन का सिलसिला चला. भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिरों सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर भगवा पताकाएं लगाई गयीं. भारतीय समाजोत्सव समिति की अगुआई में रामनवमी पर सैकड़ों भक्तों ने जगदीश मंदिर की परिक्रमा की. इस मौके पर भगवान जगदीश का मनोहारी श्रृंगार किया गया.

Tags: Ayodhya City News, Local18, Ram Mandir ayodhya, Udaipur news



Source link

x