Now you can shop in Bhilwara market even at night, market opening hours extended, check timings – News18 हिंदी
रवि पायक/भीलवाड़ाः भीलवाड़ा शहर के रहने वाले वाशिंदों और बाजार के व्यापारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. भीलवाड़ा शहर के बाजार रात 11 बजे तक खुल सकेंगे. अब तक ये रात 10 बजे तक ही खुल रहे थे. इसके बाद पुलिस बंद करवा देती थी. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सभी थानों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. लंबे समय से मध्यमवर्गीय ठेला व्यापारियों व मार्केट एसोसिएशन की बाजार को 11 बजे तक खुला रखने की मांग पर अब मुहर लगी है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने संज्ञान लेते हुए शहर के सभी थानों को बाजार खुलने का समय रात्रि 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे तक रखने के निर्देश जारी किए. इससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी. गरीब, मध्यमवर्गीय ठेला व्यापारियों की आमदनी बढ़ेगी. पहले पुलिस रात 9:30 बजे से ही बाजार बंद कराने लग जाती थी जो 10 बजे तक पूर्ण बंद हो जाता था. इस वजह से कई लोगों को बिना खरीदारी किए ही निराश होकर बाजार से लौटना पड़ता था.
यह भी पढ़ें- मौसी बनी मम्मी, 4 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार…तो पिता ने साली से रचा ली शादी, फिर हुआ…
फास्ट फूड के मार्केट भी अब सही समय से खुलेंगे
छोटे-छोटे व्यापारी, फास्ट फूड, रेस्टोरेंट आदि का रात्रि 8 बजे बाद काम चालू होता था. रात 9:30 बजे से काम समेटने के लिए पुलिस की गाड़ी आ जाती थी जिसके कारण किराया, लेबर खर्चा, आदि ज्यादा आता था. मजबूर दुकान पर आए ग्राहकों को सामान देने से मना करना पड़ता था और बचा हुआ माल फेंकना पड़ता था. शहर की पुलिस व्यवस्था होगी सुदृढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने पुलिस अधिकारियों को नगर में सायंकालीन गश्त बढ़ाने, हार्डकोर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई, बिना नंबर व काले शीशे के वाहन धारकों की धर पकड़ अभियान चलाने, कैफेटेरिया, होटल व ढाबों का औचक निरीक्षण, शहर में ब्याज माफिया, जुआ, सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाकर तुरंत कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 18:18 IST