NSE BSE Removes Adani Enterprises From Short Term Surveillance


NSE, BSE ने अदाणी एंटरप्राइजेज को आज से शॉर्ट-टर्म सर्विलांस से हटाया

अदाणी एंटरप्राइजेज

नई दिल्ली:

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और BSE अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd.) को शुक्रवार से ढांचे से बाहर कर देंगे, जिसे 25 मई को अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी उपाय के तहत रखा गया था.

यह भी पढ़ें

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और BSE 2 जून यानी आज से अदाणी एंटरप्राइजेज की सिक्योरिटीज को शार्ट टर्म एडिश्नल सर्विलांस मेजर्स (ASM) से बाहर कर देंगे. अदाणी की इस फ्लैगशिप कंपनी को 25 मई को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क में रखा गया था.

गौतम अदाणी की अगुवाई वाली कंपनी का 31 मार्च, 2023 को खत्म तिमाही के दौरान सालाना आधार पर दोगुना से ज्यादा नेट प्रॉफिट हुआ है. कंपनी ने साल-दर-साल 137% की ग्रोथ के साथ 722.48 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.

13 मई को, कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा की थी.

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर गुरुवार को 0.11% बढ़कर 2,496 रुपये पर बंद हुए.

 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)



Source link

x