NT Rama Rao 100Th Birth Anniversary Jr NTR And Kalyanram Nandamuri Remember
[ad_1]
NT Rama Rao 100Th Birth Anniversary: एनटी रामा राव किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो अपने टाइम के बहुत ही जबरदस्त एक्टर होने के साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं. इसके साथ वो आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चीफ मिनिस्टर (Chief Minister) भी रह चुके हैं. आज एनटी रामा राव की 100वीं जयंती है.
इस मौके पर एनटीआर के पोते, जूनियर एनटीआर और कल्याणराम नंदमुरी ने अपने दादाजी को याद किया है. फिल्म आरआरआर एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने दादाजी को याद करते हुए एक नोट साझा किया. एनटी रामा राव को श्रद्धांजलि देने के लिए जूनियर एनटीआर को एनटीआर घाट पर भी देखा गया. जब वो प्रार्थना करने के लिए एनटीआर घाट पर टीम के साथ जा रहे थे तो उन्हें फैंस ने घेर लिया. एक्टर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
మా గుండెలను మరొక్కసారి తాకి పోండి తాతా 🙏🏻 pic.twitter.com/veKcoCWamx
— Jr NTR (@tarak9999) May 28, 2023
మీరే మా దైవం…
మీరే మా సర్వం…
తెలుగు జాతికి మీరు గర్వం.జోహార్ NTR. pic.twitter.com/06pGyRiv00
— Kalyanram Nandamuri (@NANDAMURIKALYAN) May 28, 2023
NTR के फिल्मी करियर की बात करें तो वो 1949 Mana Desam में पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में दिखे थे. उन्होंने अपने करियर में बेहतरीन फिल्मों में काम किया और अपना नाम बनाया. उन्होंने 4 दशक तक काम किया और लगभग 300 फिल्में की. उन्होंने एक्टिंग के अलावा, स्क्रीनराइटिंग, डायरेक्शन, प्रोडेक्शन भी किया है.
जूनियर एनटीआर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट पर, जूनियर एनटीआर को आखिरी बार एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में देखा गया था. इस फिल्म के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता था. इसके बाद, अब एक्टर जाह्नवी कपूर के साथ देवरा में दिखाई देंगे. जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन के साथ वॉर 2 के लिए भी ऑन-बोर्ड आए हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे.
[ad_2]
Source link