Nta ugc net 2020 result: जून एग्जाम रिजल्ट जल्द, यहां कर सकेंगे चेक @ugcnet.nta.nic.in
Nta ugc net 2020 result: आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यूजीसी नेट जून की परीक्षा 24 सितंबर से 13 नवंबर 2020 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई थी. जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
यूजीसी (UGC) नेट (NET) 2020 जून एग्जाम रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट www.ugcnet.nta.nic.in पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. जहां से परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. इसलिए यूजीसी नेट जून एग्जाम में शामिल हुए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यूजीसी नेट जून की परीक्षा 24 सितंबर से 13 नवंबर 2020 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई थी. जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
जानें यूजीसी नेट 2020 जून एग्जाम में कब क्या हुआ :Highlights OF NTA UGC NET 2020 Exam
1- यूजीसी नेट 2020 जून एग्जाम के दोनों विषयों की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आय़ोजित हुई थी. कोरोना वायरस की वजह से इस बार अभ्यर्थियों को एक पेपर के बाद ब्रेक भी नहीं दिया गया था.
2- यूजीसी नेट 2020 जून एग्जाम के दोनों विषय की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया गया था.
3- यूजीसी नेट 2020 जून एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं थी.
4- पेपर-1 और पेपर-2 के सभी प्रश्न हल करने अनिवार्य थे.
5- यूजीसी नेट 2020 जून एग्जाम हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आयोजित किया गया था.
6- यूजीसी नेट 2020 जून एग्जाम में पेपर-1 की अपेक्षा पेपर-2 में ज्यादा कठिन सवाल पूछे गए थे.
यूजीसी नेट 2020 जून एग्जाम रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड:How to Download UGC Net 2020 June Result
1- यूजीसी नेट 2020 जून एग्जाम रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
3- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करते ही लॉग इन आईडी और पासवर्ड पूछेगा.
4- लॉग इन आईडी और पासवर्ड इंटर कर सबमिट करें.
5- पूछ गई डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
6- यूजीसी नेट 2020 जून रिजल्ट आपके सामने होगा.
7- यूजीसी नेट 2020 जून रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए रख लें.
क्या है यूजीसी नेट?
यूजीसी नेट एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, जिसका आयोजन एनटीए की तरफ से किया जाता है. हालांकि, पहले यह परीक्षा यूजीसी यानि कि विश्विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से आयोजित की जाती थी, लेकिन बाद में सीबीएसई को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई थी. इसके बाद इसकी जिम्मेदारी एनटीए को सौंप दी गई. नेट एग्जाम पोस्ट ग्रेजुएट के अभ्यर्थी देने के योग्य होते हैं. इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्र भारत के किसी भी यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए एडमिशन ले सकते हैं. वहीं, विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए भी नेट परीक्षा पास करना जरूरी होता है.
यूजीसी नेट की परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. पहला एग्जाम जून में आयोजित किया जाता है. जबकि दूसरा एग्जाम दिसंबर में आयोजित किया जाता है. नेट की परीक्षा लगभग सभी विषयों के लिए आयोजित की जाती है.
UGC NET 2020 Final Answer Key, Result Date @ugcnet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार की UGC NET June 2020 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है और अब प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज की गई सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. NTA फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार करेगा और आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. NTA ने दो बार में अलग अलग विषयों की परीक्षा के लिए आंसर की जारी की है और अब सभी सब्जेक्ट्स की फाइनल आंसर की जारी होनी है.