NTPC ग्रीन एनर्जी आईपीओ: डरा रहा है GMP, पर एक्सपर्ट्स की अलग राय, पैसा लगाने से पहले इन 2 बातों पर करें गौर
NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. लंबे समय से निवेशक इस पब्लिक इश्यू का इंतजार कर रहे थे. क्योंकि, इस आईपीओ को लेकर भी बाजार में बड़े-बड़े दांव किए जा रहे हैं कि यह इश्यू लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा दे सकता है. लेकिन, पैसा लगाने से पहले इस इश्यू को लेकर एक्सपर्ट्स की राय और जीएमपी के बारे में जान लेना अच्छा होगा. एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ को लेकर एक और खास बात यह है कि ये इश्यू इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है. इससे पहले आए हुंडई मोटर इंडिया और स्विगी के आईपीओ ज्यादा अच्छा रिटर्न नहीं दे पाए हैं.
ग्रे मार्केट में आईपीओ की स्थिति कमजोर
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रे मार्केट में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. जीएमपी, इश्यू प्राइस बैंड से महज 0.70 पैसे ऊपर है. ऐसे में ज्यादा मजबूत लिस्टिंग की संभावना कम हो जाती है. हालांकि, ग्रे मार्केट प्राइस में बदलाव होता रहता है इसलिए इस पर पूरी तरह से यकीन नहीं करना चाहिए. हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स कंपनी के मजबूत फंडामेंटल को देखते हुए इस इश्यू में निवेश की राय दे रहे हैं.
क्या कह रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट्स
एसबीआई सिक्योरिटीज ने लंबी अवधि के लिए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में निवेश की सलाह दी है. वहीं, अरिहंत कैपिटल और स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट ने भी इश्यू में पैसा लगाने की राय दी है. तीनों ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के बेहतर फंडामेंटल और भविष्य में अच्छी ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए यह सलाह दी है.
क्या है प्राइस बैंड
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भारत में रिन्यूबल एनर्जी सेक्टर की अग्रणी कंपनी है. कंपनी ने पब्लिक इश्यू के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. यह आईपीओ 19 नवंबर से 22 नवंबर तक खुला रहेगा, जिसमें प्रति शेयर की कीमत 102 रुपये से 108 रुपये के बीच तय की गई है. रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 138 शेयरों के लॉट के लिए ₹14,904 की राशि लगानी होगी.
Tags: Business news, IPO, Stock market today
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 12:20 IST