Nuh Braj Mandal Yatra: इंटरनेट बैन, 2 जिलों में धारा-144 लागू, नूंह में ब्रजमंडल यात्रा आज, स्कूल-कॉलेज भी बंद
नीतिन आंतिल/धर्मवीर शर्मा
नूंह/गुरुग्राम/सोनीपत. हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल आज यानी 28 अगस्त को ब्रजमंडल यात्रा निकालने जा रहा है. हालांकि, हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने यात्रा को मंजूरी नहीं दी है. फिलहाल, नूंह के अलावा, सोनीपत जिले में धारा 144 लगाई गई है. साथ ही नूंह में स्कूल-कॉलेज, बैंक और ऑफिस भी बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. सरकार ने नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाओं को भी बैन कर दिया है.
उधर, ब्रज मंडल जल अभिषेक यात्रा को समर्थन देने हरियाणा गऊ सेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र प्रताप आर्य को पुलिस ने एतियातन तौर पर हिरासत में ले नजरबंद कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के दिल्ली, राजस्थान और यूपी से लगते बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं. प्रस्तावित बृजमंडल यात्रा व नलहड मंदिर में जलाभिषेक को लेकर हरियाणा पुलिस एक्शन मोड़ में है. सोनीपत पुलिस ने भी जिले में सतर्कता बढ़ाई है. सोनीपत पुलिस ने जिले में लगाई धारा 144 लागी की है. सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने बताया कि जिले में धारा 144 लगाई है और जलूस, यात्रा और सामूहिक तौर पर इक्कट्ठा होने की किसी को इजाज़त नहीं है. नूंह जाने वालों से भी यात्रियों से पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन ने अपील कि है कि नूंह में जी-20 कार्यक्रम हो रहा है. उसे शांतिपूर्ण तरीके से होने दें. जो देश भक्त है, वो वहां नहीं जाएगा और यहीं रहकर यहीं जलाभिषेक करेगा.
कहां पर होगा जलाभिषेक
नूंह में सोमवार को सुबह 11 बजे नलहड़ महादेव शिव मंदिर से ब्रज मंडल शोभा यात्रा शुरू होगी. संत समाज नलहड़ मंदिर पहुंचकर जल अभिषेक कर यात्रा की शुरुआत करेगा. 13 अगस्त को पलवल जिले के पोंडरी गांव में सर्वजातीय हिंदू महापंचायत के आयोजन करने वाले और मेवात जिले कि गौशालाओ के प्रधान योगेश हिलालपुर ने दावा किय है कि सोमवार को नलहड़ महादेव शिव मंदिर से यात्रा शुरू होगी औऱ इस यात्रा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सर्वजातीय हिंदू महापंचायत के लोगों के साथ-साथ संत समाज नलहड़ मंदिर पहुंचेंगे. नलहड़ मंदिर पर जल अभिषेक कर संत समाज के साथ अन्य सभी लोग फिरोजपुर झिरका शिव मंदिर पर भी जल अभिषेक करेंगे. यात्रा का समापन सिगार गांव में होगा.
क्या बोले डीसी नूंह
डीसी नूंह धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि नूंह में धारा-144 लागू है. स्कूल, बैंक, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को 28 तारीख को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. नूंह जिले के अंदर 58 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, जो पुलिस पार्टी के साथ रहेंगे. डीएसपी लेवल के साथ – साथ आईपीएस स्तर के अधिकारी भी लगाए गए हैं. जितनी भी सीमा है, उन सब को सील कर दिया गया है. डीसी बोले कि गुरुग्राम, रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद उनकी पुलिस के द्वारा भी अपनी सीमाओं पर नाके लगाए गए हैं.
31 जुलाई को हुई थी हिंसा
बता दें कि नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा और आगजनी हुई थी. इस दौरान दो होमगार्ड जवानों सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई थी. नूंह, गुरुग्राम और सोनीपत में आगजनी देखने को मिली थी. तब से यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिंदू सगंठनों ने बाद में महापंचायत कर 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया है. हालांकि, सरकार ने मंजूरी नहीं दी है.
.
Tags: Government of Haryana, Haryana CM, Haryana news live, Nuh News, Nuh Police, Nuh Violence
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 06:33 IST