Nuh Violence : 11 अगस्त से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कर्फ्यू में भी छूट, DC ने जारी किए नए आदेश



NUh Violence 1200 Nuh Violence : 11 अगस्त से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कर्फ्यू में भी छूट, DC ने जारी किए नए आदेश

नूंह. हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद डीसी नूंह ने जिले में धारा 144 के तहत नए आदेश पारित किए हैं. ये आदेश आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे. नए आदेशों के तहत जिला नूंह में 11 अगस्त से शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के आदेश दिए हैं. इसी प्रकार हरियाणा राज्य परिवहन की बस सेवाएं भी पूरी तरह से बहाल होंगी. एटीएम (सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक) खुले रहेंगे.

जिलाधीश की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि क्षेत्र में सामान्य स्थिति को देखते हुए 11 अगस्त से सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का फैसला किया है. इसी प्रकार हरियाणा राज्य परिवहन की बस सेवाएं भी 11 अगस्त से पूरी तरह बहाल की जा रही हैं. नए आदेशों के अनुसार कर्फ्यू में छूट की अवधि के दौरान नूंह, तावडू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और पिनगवा और नगीना ब्लॉक के नगर निगम क्षेत्र में एटीएम (सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक) खुले रहेंगे.

इन क्षेत्रों में बैंकों के खुलने का समय भी सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक रहेगा, वहीं बैंकों में नकद लेनदेन अगले आदेश तक सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा. नए आदेशों के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति इन आदेश के उल्लंघन का दोषी पाया जाता है, तो वह भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य सभी प्रासंगिक नियमों के तहत दंड के लिए उत्तरदायी होगा.

मालूम हो कि नूंह हिंसा के मामले में संलिप्त आरोपी मुनफेद और उसके एक साथी शैकुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा, एक रौंद व एक मोटर साइकिल भी बरामद की है. आरोपियों को तावडू के सिलखो गांव की पहाड़ी के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि नूंह में बीती रात हिंसा के आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देने पहुंची तावडू सीआईए टीम और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की इस कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में लगी गोली, जिसे घायल अवस्था में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.

इनपुट- दीपक



Source link

x