Nur Jahan Mango Weight And Price Know One Mango Weight Of Nurjahan Which Is Famous For Price And Size
बाजार में कई तरह के आम आते हैं. हर आम के अपने किस्से हैं. कोई ज्यादा मीठा है तो कोई कम मीठा. अभी आम का सीजन है तो कई अजीबोगरीब आम की किस्में भी चर्चा में हैं. आपने मीठे आम की तो खूब कहानियां सुनी होंगी, लेकिन इन दिनों जो आम चर्चा में है, वो अपनी मिठास की वजह से नहीं बल्कि अपने वजन की वजह से चर्चा में है. अभी बाजार में आप जो आम देखते होंगे, वो एक किलो में तीन-चार आम आ जाते हैं, कुछ मोटे होते हैं तो दो आ जाते हैं. हो सकता है कि कभी एक किलो का आम भी आ जाए.
हालांकि, आज हम जिस आम की चर्चा कर रहे हैं, उस आम में इतना वजन है कि आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, ये आम एक दो किलो का नहीं बल्कि 5 किलो का होता है. अब सोचिए ये काम कितना बड़ा होता है और एक पीस में कितने मैंगो शेक बनाए जा सकते होंगे. तो जानते हैं इस आम का नाम क्या है और कहां मिलता है और साथ ही ये भी जानते हैं कि आखिर इस काम को खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे….
कौनसा है ये आम?
इस आम का नाम है नूरजहां. नूरजहां नाम का ये आम अपनी साइज के लिए फेमस है, क्योंकि औसत इस प्रजाति के आम 3-5 किलो के होते है. यानी एक आम का वजन करीब 5 किलो. अपने आप में ये अद्भुत आम काफी चर्चा में रहते हैं. भारत में जहां भी मैंगो फेस्टिवल लगते हैं, वहां इस नाम की प्रदर्शनी की जाती है. फिलहाल, मध्यप्रदेश के भोपाल में भी मैंगो फेस्टिवल लग रहा है, जिसमें भी ये आम काफी चर्चा में है. कहा जाता है कि ये आम भारत में अफगानिस्तान से आया और ये आम इंदौर के पास कठ्ठीवाड़ा क्षेत्र में उगाया जाता है.
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में इसकी काफी बिक्री होती है और इसकी डिमांड काफी ज्यादा है. इसकी डिमांड इतनी है कि कई बार लोगों को एक सीजन पहले ही ऑर्डर देना पड़ता है. यानी अगर आप इस सीजन में इसकी बुकिंग करवाते हैं तो आपको अगले सीजन ये आम मिलेगा. इसके वजन की वजह से इस आम की काफी लोकप्रियता है. मौसम अच्छा रहता है तो आम का वजन भी काफी ज्यादा रहता है. ये आम जून के आखिरी हफ्ते में बाजार में आने शुरू हो जाते है.
कितनी है कीमत?
अब बात करते हैं कि आखिर इस आम की कितनी कीमत होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नूरजहां आम को खरीदने के लिए करीब 2000 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. जहां नॉर्मल आम 80 रुपये किलो तक बाजार में मिलते हैं, वैसे नूरजहां की कीमत काफी ज्यादा है. लेकिन, बेमौसम बारिश आदि आने से इसकी पैदावार पर काफी असर पड़ता है और उस दौरान ये आम और भी महंगा हो जाता है.
ये भी पढ़ें- पहले जब टूथपेस्ट नहीं था तो लोग अपने दांत कैसे साफ करते थे?