NVS Recruitment 2023 Navodaya Vidyalaya Samiti Bharti For 7500 Posts At Navodaya.gov.in
NVS recruitment 2023 for teaching and non-teaching posts: एजुकेशन सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडटे्स के लिए नवोदय विद्यालय समिति रोजगार पाने का बढ़िया मौका लेकर आयी है. यहां 7500 से ज्यादा पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. वे उम्मीदवार जो एनवीएस के इन पद पर आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पद भरे जाएंगे.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 7500 से ज्यादा पद भरे जाएंगे, जिनका डिटेल इस प्रकार है.
पीजीटी (कंप्यूटर-साइंस) – 306 पद
पीजीटी (फिजिकल एजुकेशन) – 91 पद
पीजीटी (मॉडर्न इंडिया लैंग्वेज) – 46 पद
टीजीटी (कंप्यूटर साइंस) – 649 पद
टीजीटी (आर्ट) – 649 पद
टीजीटी (फिजिकल एजुकेशन) – 1244 पद
टीजीटी (म्यूजिक) – 649 पद
स्टाफ नर्स – 649 पद
कैटरिंग सुपरवाइजर – 637 पद
ऑफिस सुपरिटेंडेंट – 598 पद
इलेक्ट्रीशियन/प्लंबर – 598 पद
मेस हेल्पर – 1297 पद
असिस्टेंट कमिशनर – 50 पद
असिस्टेंट कमिशनर (फाइनेंस) – 2 पद
लीगल असिस्टेंट – 1 पद
एएसओ – 50 पद
पर्सनल असिस्टेंट – 25 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर – 8 पद
स्टेनोग्राफर – 49 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक अलग-अलग है. आपको जिस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना है, उसकी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए
ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – navodaya.gov.in. सैलरी भी पद के मुताबिक है पर मोटे तौर पर महीने के 44 हजार रुपये से लेकर 1,42,000 रुपये तक सैलरी टीचिंग पद के लिए है. अन्य डिटेल के लिए इंतजार करें और लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. यहां से आपको डिटेल मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: इंडियन रेलवे में बंपर पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI