NZ vs NED LIVE Score : विल यंग का पचासा, न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे, नीदरलैंड को विकेट की तलाश
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला सोमवार को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड का ये इस वर्ल्ड कप का दूसरा मैच है. नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. न्यूजीलैंड के प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ये मैच खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो चुकी है. पहले 3 ओवर मेडन रहे. न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर गया है. डेवोन कॉनवे आउट हो गए हैं.
कीवी टीम ने अपने ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था. न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर डेवोन कॉनवे ने नाबाद 152 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा रचिन रवींद्र ने भी नाबाद 123 रन बनाए थे. दूसरी तरफ नीदरलैंड्स अपना पहला मैच हार गया था. उसे पाकिस्तान ने पहले मैच में 81 रन से हराया था. ऐसे में नीदरलैंड्स की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी.
नीदरलैंड्स की कोशिश होगी कि वो दूसरे मैच में भी बड़ी जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत करे. दोनों टीमों के बीच अब तक हुए वनडे मुकाबलों की बात करें तो 4 बार टक्कर हुई है और चारों ही मौकों पर बाजी न्यूजीलैंड ने मारी है.
न्यूजीलैंड का प्लेइंग-11: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
नीदरलैंड्स का प्लेइंग-11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डाउड, कॉलिन एकरममैन, बास डि लीड, तेजा निदामानारु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), सायब्रैंड एंगेलब्रेख्त, वैन डर मर्व, रायन क्लीन, आर्यन दत्त, पॉल वेन मीकरेन.