OBC आरक्षण में सपा-कांग्रेस डाका डालने की कर रही तैयारी, कर्नाटक में ऐसा हुआ… अखिलेश ने तो यादवों को भी.. आगरा रैली में PM नरेंद्र मोदी की दहाड़


हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान बनाने वाले बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करती रही

आगरा. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर मतदान होना हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन के उस आरोप का करारा जवाब दिया जिसमें संविधान खत्म करने का आरोप लगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान बनाने वाले बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करती रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में कहा कि ‘कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो आए दिन बाबा साहेब का अपमान करती है, संविधान का अपमान करती है और सामाजिक न्याय की तो धज्जियां उड़ा देती है. इसी कांग्रेस ने कभी कर्नाटक में, कभी आंध्र प्रदेश में, कभी अपने घोषणा पत्र में बार-बार धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत. लेकिन, सपा-कांग्रेस का INDI गठबंधन घोर तुष्टिकरण में जुटा है. 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है, उसपर 100% मुस्लिम लीग की छाप है. कांग्रेस का पूरा मेनिफेस्टो सिर्फ वोटबैंक को मजबूत करने के लिए समर्पित है. जबकि, हमारा मेनिफेस्टो देश को मजबूत करने के लिए समर्पित है.

ये तुष्टिकरण की राजनीति
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, ‘ उत्तर प्रदेश में जो 2 लड़कों में दोस्ती है, इसका आधार भी ये तुष्टिकरण की राजनीति ही है. दोनों मिलकर भाषण में तो OBC-OBC करते हैं और पिछले दरवाजे से OBC का हक छीनकर अपने वोटबैंक को मजबूत करने के लिए देना चाहते हैं. अब कांग्रेस ने ठान लिया है कि वो धर्म के आधार पर रिजर्वेशन लाकर रहेगी. इसके लिए कांग्रेस ने तरीका निकाला है कि 27% का ओबीसी का जो कोटा है, उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए, छीन लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया जाए.

संतुष्टिकरण की ओर आगे बढ़ रहा देश
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मोदी तुष्टिकरण को समाप्त करके, संतुष्टिकरण की ओर आगे बढ़ रहा है. हमारा रास्ता तुष्टिकरण का नहीं, संतुष्टिकरण का है. सबका साथ, सबका विकास का मंत्र भी उसी का महामार्ग है. हमारा सेक्युलरिज्म भी वही है कि जो भी योजना जिसके लिए बने, बिना धर्म, जाति, भेदभाव के उसका लाभ सबको मिलना चाहिए. सच्चा सामाजिक न्याय भी यही है जब आप बिना भेदभाव, बिना अपने-पराए, बिना रिश्वतखोरी सबका हक पूरा करें.

सपा-कांग्रेस के इंडी-गठबंधन के लिए अपना वोटबैंक ही खास
हमारा 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड हो या फिर भाजपा का संकल्प पत्र, हमारा जोर सैचुरेशन पर है. कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले, पूरा लाभ मिले, बिना बिचौलियों के मिले, बिना रिश्वत के मिले और हकदार को अवश्य मिले, ये भाजपा का सैचुरेशन मॉडल है. मोदी की गारंटी सबका साथ, सबका विकास की है. लेकिन सपा-कांग्रेस के इंडी-गठबंधन के लिए अपना वोटबैंक ही खास है.

कुछ लोगों को भारत की बढ़ती ताकत पसंद नहीं
भारत की बढ़ती हुई शक्ति कुछ ताकतों को पसंद नहीं आ रही है. अब जैसे यहां डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, उसमें देश की सेना के लिए, आत्मनिर्भर बनने के लिए, दुनिया में निर्यात के लिए घातक अस्त्र-शस्त्र बनेंगे. लेकिन, दुनिया भर में जो हथियारों के दलाल हैं, जो पुरानी सरकारों में घुस देकर अपना काम करा लेने में एक्सपर्ट हो गए थे और पुरानी सरकारों में बैठे हुए लोगों को भी ये मलाई खाने को मिलती थी. ऐसे सारे लोग अब बौखला गए हैं, बहुत नाराज हैं. वो नहीं चाहते कि भारत की सेना आत्मनिर्भर बने. इसलिए वो मोदी के विरुद्ध एकजुट हो गए हैं. इन ताकतों को रोकने के लिए, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए, देश की सुरक्षा के लिए – फिर एक बार BJP और NDA की सरकार लाना बहुत आवश्यक है.

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि आज मैं आपसे मांगने के लिए आया हूं. मैं आपसे विकसित भारत के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. इसीलिए, देश एकजुट होकर कह रहा है – फिर एक बार मोदी सरकार.



Source link

x