ODI मैचों के लिए टीम का ऐलान, शिराज और मलिंगा को मिला मौका, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच
श्रीलंका क्रिकेट टीम
SL vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच वनडे मैचों के लिए टीम का ऐलान हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका ने इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम चुनी है जिसमें चरिथ असलंका को कप्तान को बनाया गया है। इसके अलावा पथुम निसंका, कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को भी जगह मिली है। वहीं, गेंदबाजी में लाहिरु कुमारा, मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहले एकमात्र वनडे मैच खेला जाना था लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को देखते हुए एक वनडे मैच का और इजाफा किया गया। अब 2 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसका आगाज 12 फरवरी से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। दूसरा वनडे मैच 14 फरवरी को खेला जाएगा। ये मुकाबला भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित होगा। हाल ही में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका का 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। ऑस्ट्रेलिया पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम: चरिथ असलंका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस,अविष्का फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, निशान मदुष्का, नुवानिदु फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, डुनिथ वेललागे, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा, मोहम्मद शिराज, ईशान मलिंगा।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान में चमकी कीवी बल्लेबाज की किस्मत, ODI में 5 साल 7 महीने बाद ठोका धमाकेदार शतक
Haris Rauf Injury: CT 2025 से पहले टेंशन में पाकिस्तान, चोट के कारण धाकड़ गेंदबाज हो जाएगी छुट्टी?