ODI WC Qualifier: वेस्टइंडीज के खिलाफ झटके थे 3 विकेट, गेंदबाजी पर अचानक लगी रोक, टीम भी 3 मैच हार चुकी
हाइलाइट्स
WC Qualifier खेल रहे गेंदबाज के बॉलिंग करने पर आईसीसी ने लगाई रोक
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में गेंदबाज ने झटके थे 3 विकेट
नई दिल्ली. अमेरिका के 26 साल के तेज गेंदबाज काइल फिलिप के इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर रोक लगा दी गई है. आईसीसी ने उनके बॉलिंग एक्शन को अवैध पाया है. फिलिप जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अमेरिका की टीम का हिस्सा हैं. उनका जन्म त्रिनिदाद में हुआ है और वो सालों पहले क्रिकेट के लिए अमेरिका आ गए थे.
काइल फिलिप ने टूर्नामेंट के पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी और 9.3 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट झटके थे. उन्होंने कायल मायर्स, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को आउट किया था. हालांकि, इस मैच में अमेरिका को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के बाद ही मैच ऑफिशियल्स ने फिलिप के एक्शन को लेकर शिकायत की थी और आईसीसी के इवेंट पैनल ने भी बाद में ये मैना कि फिलिप का एक्शन अवैध है.
अवैध गेंदबाजी एक्शन को लेकर आईसीसी के आर्टिकल 6.7 के मुताबिक, काइल फिलिप के इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर फौरन लगाई जाती है. ये सस्पेंशन तबतक जारी रहेगा, जब तक उनके गेंदबाजी एक्शन का पुनर्मूल्यांकन नहीं हो जाता और उसमें ये साफ नहीं हो जाता कि उनका बॉलिंग एक्शन लीगल यानी वैध है.
वेस्टइंडीज के 2 बैटर्स ने बजाई भारत के लिए खतरे की घंटी, एक तो शतक मारने के बाद आउट ही नहीं होता
बता दें कि अमेरिका ने क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में अपने पहले तीन मैच गंवा दिए हैं. एक दिन पहले हरारे में खेले गए एक मुकाबले में नीदरलैंड ने अमेरिका को 5 विकेट से हराया था. इस हार के बाद ग्रुप-ए में सबसे नीचे है. अमेरिका को अपना फाइनल ग्रुप मैच सोमवार को जिम्बाब्वे से खेलना है.
.
Tags: ICC, ODI World Cup, USA, Zimbabwe
FIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 07:11 IST