ODI World Cup 2023 Babar Azam have worst batting average among captains in tournament | वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फिर फेल हुए बाबर आजम, कप्तानों की इस लिस्ट में काफी नीचे
ODI World Cup 2023 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 368 रनों के एक विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही है। इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पूरी तरह से फेल हो गए हैं। बाबर का बल्ला इस वर्ल्ड कप पूरी तरह से खामौश है। वह अपनी टीम के लिए एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में फैंस एक बार फिर से बाबर आजम से उस कमाल की पारी की उम्मीद कर रहे थे, जो विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेली थी, लेकिन बाबर ने फिर से अपने फैंस को निराश किया है। बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 गेंदों पर सिर्फ 18 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही वह कप्तानों की खास लिस्ट में काफी नीचे आ गए हैं।
इस मामले में पीछे रह गए बाबर आजम
भारत में खेला जा रहा ये वनडे वर्ल्ड कप बाबर आजम के लिए किसी बुरे सपने कम नहीं रहा है। वर्ल्ड कप में इस साल बाबर अपनी टीम के कुछ भी खान नहीं कर सके हैं। कप्तानी में भी उनके कई फैसले टीम के हित में नहीं रहे हैं। अब बाबर आजम कप्तानों की एक लिस्ट काफी नीचे आ गए हैं। वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में कप्तानों का अच्छा प्रदर्शन करना काफी ज्यादा जरूरी रहता है। ऐसा ही कुछ बाबर आजम के फैंस उनसे उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। बाबर आजम इस वर्ल्ड कप में बल्ले से सबसे खराब औसत वाले कप्तानों की लिस्ट में तीसरे नंबर हैं। यानी की बतौर कप्तान अच्छी औसत के मामले में वह 8वें नंबर पर हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे खराब औसत वाले कप्तान
- शाकिब अल हसन- 18.33
- तेम्बा बावुमा – 19.66
- बाबर आजम- 20.75
बाबर आजम ने इस वर्ल्ड कप में खेले गए चार मैचों में सिर्फ 83 रन बनाए हैं। उन्होंने सबसे बड़ा पारी भारत के खिलाफ 50 रनों की खेली थी। बाबर आजम के आउट होने के बाद उस मैच में भी पाकिस्तान की टीम फेल हो गई थी। बाबर आजम ने पहले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 5 रन, दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 10 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम के लिए उनके कप्तान की फॉर्म काफी ज्यादा चिंता का विषय है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले का लाइव स्कोर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें
डेविड वॉर्नर शतकों के मामले में फिर निकले आगे, इन खिलाड़ियों को पछाड़ा
ODI World Cup के बीच PCB ने लिया बड़ा फैसला, पूर्व कप्तान को किया प्रमोट