ODI World Cup 2023 David Warner becomes the active player to score second most centuries in international cricket | डेविड वॉर्नर शतकों के मामले में फिर निकले आगे, इन खिलाड़ियों को पछाड़ा


David Warner- India TV Hindi

Image Source : PTI
डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में शानदार शुरुआत किया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी की। इस मैच में मिचेल मार्श ने 121 और डेविड वॉर्नर ने 163 रनों की पारी खेली है। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाते ही डेविड वॉर्नर ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है और वह कई स्टार बल्लेबाजों के आगे भी निकल गए।

वॉर्नर निकले आगे

डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ जो शतक लगाया। यह उनके इंटरनेशनल करियर का 47वां शतक था। वॉर्नर अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के जो रूट को पछाड़ा है। रूट के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 46 शतक दर्ज हैं। इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले स्थान पर हैं। उनके नाम कुल 78 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं। डेविड वॉर्नर काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, वे इस टूर्नामेंट और भी शतक जड़ सकते हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ी

  1. विराट कोहली – 78 शतक
  2. डेविड वॉर्नर – 47 शतक
  3. जो रूट – 46 शतक
  4. रोहित शर्मा – 45 शतक
  5. स्टीव स्मिथ – 44 शतक
  6. केन विलियमसन – 41 शतक

वॉर्नर के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया फेल!

डेविड वॉर्नर ने सिर्फ 124 गेंदों पर इस मुकाबले में 163 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 14 चौके और 9 छक्के जड़े। वॉर्नर की पारी को हारिस रऊफ ने रोका। वॉर्नर के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी फेल होती नजर आई। वॉर्नर इस मैच में जिस हिसाब से रन बना रहे थे। उसे देख यही लग रहा था कि वे बड़ी आसानी से 400 से ज्यादा रन बना लेंगे, लेकिन उनके आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए मैच अच्छी तरह से फिनिश नहीं कर सका और ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 367 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें

PAK vs AUS: डेविड वॉर्नर ने शतक के साथ लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, इस मामले में पहुंचे रोहित शर्मा के करीब

डेविड वॉर्नर को खूब पसंद आती है पाकिस्तानी टीम, पिछली चार पारी देख चौंक जाएंगे आप

Latest Cricket News





Source link

x