ODI World cup 2023 indian cricket team rohit sharma virat kohli shubman gill hardik pandya ravindra । ODI वर्ल्ड कप 2023 में इन 8 खिलाड़ियों का खेलना बिल्कुल पक्का! नाम से ही खौफ खाती हैं विरोधी टीमें
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में होना है। भारत ने कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। पिछले 10 सालों से टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की धरती पर हो रहा है। इसलिए भारतीय टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। टीम इंडिया में आठ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका वनडे वर्ल्ड कप में खेलना बिल्कुल पक्का लग रहा है। आइए जानते हैं, इनके बारे में।
Table of Contents
ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
पिछले कुछ समय से शुभमन गिल ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए कई मैच जिताए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया था। गिल ने अभी तक भारत के लिए 24 वनडे मैचों में 1311 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। वह कप्तान रोहित शर्मा के नए ओपनिंग पार्टनर बन गए हैं और गिल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
नंबर-3 पर उतर सकते हैं विराट कोहली
पिछले एक दशक से विराट कोहली ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। वह भारतीय बल्लेबाजी आक्रामण की धुरी बन गए हैं। कोहली भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2011, वर्ल्ड कप 2015, वर्ल्ड कप 2019 में भाग ले चुके हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कोहली नंबर-3 पर उतर सकते हैं।
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिल सकती है। वह शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं। उन्होंने भारत के लिए 74 वनडे मैचों में 1584 रन और 72 विकेट हासिल किए हैं। अगर ऋषभ पंत वनडे वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाते हैं, तो विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल की जगह पक्की लग रही है। गिल के ओपनिंग करने के बाद राहुल ने मिडिल ऑर्डर में कई मैच खेले हैं।
इन दो गेंदबाजों की जगह है पक्की
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। सिराज ने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने सिराज ने भारत के लिए 24 वनडे मैचों में 43 विकेट चटकाए हैं। वहीं, स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है।
इन 8 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।