Odisha Train Accident Coromandel Express BJP Leader Suvendu Adhikari On TMC Abhishek Banerjee
Odisha Train Tragedy: ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच जुबानी जंग जारी है. जहां विपक्षी दल रेल हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं तो वहीं अब बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या उनकी चाची ममता बनर्जी ने साल 2010 में ज्ञानेश्वरी रेल हादसे के बाद रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था?
दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की थी और बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार इस तरह के ट्रेन हादसों को रोकने के लिए टक्कर रोधी उपकरण लगाने के बजाए विपक्षी नेताओं की जासूसी करने के लिए सॉफ्टवेयर पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सिर्फ डींगे हांकती है और यह सरासर लोगों की जान से खिलवाड़ है.
बीजेपी नेता ने खड़े किए सवाल
इस बयान के बाद ही बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट करते हुए तृणमूल कांग्रेस नेता पर सवाल खड़े किए और पूछा कि साल 2010 में ज्ञानेश्वरी रेल हादसे के बाद क्या उनकी चाची ममता बनर्जी ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था?
Did your aunt; the then Railway Minister resign after the Jnaneswari Express derailment on May 28, 2010, taking responsibility for the death of approx 150 passengers?
No.You couldn’t even wait for 48 hours before engaging in “Vulture Politics”.
What could be expected more from… https://t.co/GChCNODU00 pic.twitter.com/4LdbU9Bp7i
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) June 3, 2023
इसके साथ ही सुवेंदु अधिकारी ने अभिषेक बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि एक मंद बुद्धि और कम पढ़े-लिखे व्यक्ति से और क्या ही उम्मीद की जा सकती है. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का समर्थन करते हुए लिखा कि अश्विनी वैष्णव आईआईटी के पूर्व छात्र हैं और 1994 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. संकट के समय में इस स्थिति को संभालने के लिए अश्विनी वैष्णव सबसे उपयुक्त इंसान हैं.
यह भी पढ़ें:-