Odisha Train Accident: DNA Samples Are Being Taken In Suspected Cases Before Handing Over The Dead Body To The Relatives – ओडिशा ट्रेन हादसा : परिजनों को शव सौंपने से पहले संदिग्ध मामलों में लिए जा रहे DNA नमूने
भुवनेश्वर:
ओडिशा सरकार ने शवों की पहचान को प्रमाणित करने और फर्जी दावेदारों से बचने के लिए सोमवार को कुछ संदिग्ध मामलों में शवों को वास्तविक रिश्तेदारों को सौंपने से पहले डीएनए नमूने लेना शुरू किया. बिहार के भागलपुर के दो अलग-अलग परिवारों द्वारा एक शव को अपने रिश्तेदार होने का दावा करने के बाद यह निर्णय लिया गया. शव के क्षत-विक्षत अवस्था में होने के कारण उसकी पहचान कर पाना मुश्किल था.