Ola S1 Pro+ Vs TVS iQube ST: बेहतर रेंज के लिए कौन सा स्कूटर खरीदें?
Last Updated:
ओला S1 Pro+ में 320 किमी की रेंज और 141 किमी/घंटा की टॉप स्पीड है, जबकि TVS iQube ST की रेंज 110 किमी और टॉप स्पीड 82 किमी/घंटा है. ओला S1 Pro+ बेहतर विकल्प है.
हाइलाइट्स
- ओला S1 Pro+ की रेंज 320 किमी है.
- TVS iQube ST की रेंज 110 किमी है.
- ओला S1 Pro+ की टॉप स्पीड 141 किमी/घंटा है.
नई दिल्ली. ओला इलेक्ट्रिक्स (Ola Electrics) ने हाल में नई Ola S1 रेंज के स्कूटर्स लॉन्च किए हैं. इस रेंज में कंपनी ने S1 X, S1 X+, S1 Pro, टॉप ऑफ द लाइन S1 Pro+ वेरियंट्स शामिल हैं. भारत के बाजार में इस स्कूटर का बड़ा कम्पैटिटर TVS iQube ST है. यहां हम दोनों की रेंज का कंपैरिजन करके आपको बताएंगे कि कौन सा स्कूटर आपके लिए ज्यादा बेहतर चॉइस होगी.
S1 Pro+ टॉप वेरियंट की रेंज
टॉप-टियर S1 Pro+ में 4680 भारत सेल्स के साथ 5.3 kWh की बैटरी है. इसमें 320 किमी (ICD के अनुसार आदर्श परिस्थितियों में) लंबी रेंज का क्लेम कंपनी की ओर से किया गया है, रियल वर्ल्ड में यह रेंज इससे कम होने की संभावना है. यह 17.4 बीएचपी की ताकत के साथ 2.1 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और 141 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड अचीव कर सकती है.
iQube ST के टॉप मॉडल की रेंज
iQube ST के टॉप मॉडल में 5.1 kWh की बैटरी है, जो 5.9 bhp और 33 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. यह 4.2 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी मैक्सिमम स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है. TVS ने iQube ST के लिए रियल वर्ल्ड में 110 किमी की रेंज का दावा किया है. 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में लगभग 4 घंटे 18 मिनट का समय लगता है.
ओला एस1 प्रो+ डुअल एबीएस, फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर ट्विन डिस्क ब्रेक और बेहतर स्टॉपिंग पावर के लिए ब्रेक-बाय-वायर तकनीक जैसी सेगमेंट-पहली सुविधाओं से लैस है. राइडर्स चार राइडिंग मोड्स – हाइपर, स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको में से चुन सकते हैं. हालांकि ओला इलेक्ट्रिक ने अभी तक सारे फीचर्स खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये कंपनी इसे हाइ एंड इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर प्रमोट कर रही है.
New Delhi,Delhi
February 03, 2025, 19:31 IST