Ola Share : 52-वीक लो पर आ गया ओला शेयर, आगे तेजी आएगी या मंदी, जानिए बाजार पंडितों की राय
नई दिल्ली. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर आज यानी मंगलवार को इंट्राडे में 3.67 प्रतिशत गिरकर 52-वीक लो ₹74.82 पर पहुंच गए. बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और 2:40 बजे एनएसई पर 2.37 फीसदी की गिरावट के साथ 75.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था. सेवा-संबंधी समस्याओं के कारण परेशानियों का सामना कर रही है कंपनी के शेयर पिछले एक महीने करीब 25 फीसदी गिर चुके हैं. बाजार विश्लेषक अभी ओला इलेक्ट्रिक शेयर में कमजोर बने रहने की बात कह रहे हैं. 2017 में स्थापित ओला इलेक्ट्रिक, अपने ओला फ्यूचरफैक्ट्री में बैटरी पैक, मोटर्स और वाहन फ्रेम जैसे महत्वपूर्ण कलपुर्जों का निर्माण करती है. सितंबर 2024 तक, कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 36.78 फीसदी थी.
गौरतलब है कि ओला के उत्पादों में खराबी को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा लगातार शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं. इन शिकायतों का संज्ञान लेकर केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया और सरकार ने इन शिकायतों की जांच भी तेज कर दी. ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि उसने 99.1 फीसदी शिकायतों का समाधान ग्राहकों की संतुष्टि के साथ कर दिया है. कंपनी ई-स्कूटर्स में लगातार खराबी आने और कस्टमर की शिकायतों पर गौर ने करने से कंपनी आलोचनाओं का सामना कर रही है.
शेयर में जारी रहेगी गिरावट
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के इक्विटी रणनीति निदेशक क्रांति बाथिनी के अनुसार, “ओला इलेक्ट्रिक ने भले ही बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाई हो, लेकिन ब्रेक-ईवन और लाभप्रदता अब महत्वपूर्ण मापदंड बन गए हैं, खासकर सेवा-संबंधी मुद्दों पर सोशल मीडिया पर हुए हालिया विवाद के बाद. ओला शेयर में मध्यम से अल्प अवधि में कमजोरी देखी जा सकती है.”
सेबी-पंजीकृत रिसर्च एनालिस्ट एआर रामचंद्रन का कहना है कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयर “ओवरसोल्ड” स्थिति में हैं और अगला समर्थन स्तर ₹53 पर हो सकता है. उन्होंने निवेशकों को इस शेयर को तभी खरीदने की सलाह दी है, जब यह ₹83 रुपये के ऊपर बंद हो जाए.
स्टॉक्सबॉक्स के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेया रणदिवे के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर फिलहाल ‘नो-ट्रेड’ जोन में हैं और निवेशकों को तब तक इंतजार करना चाहिए जब तक कि कोई स्पष्ट रुझान सामने न आ जाए. वहीं, रेलीगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि सिंह ने कहा, “चार्ट्स पर शेयर कमजोर दिख रहा है और यह ₹70 के स्तर तक गिर सकता है.”
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 14:58 IST