Old bus stand shifted to two new places in Bhagalpur Bihar – News18 हिंदी


सत्यम कुमार/ भागलपुर. शहर में जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा शहर में दो नए बस स्टैंड का निर्माण कराया गया है. आपको बता दें कि एक शहर के जीरोमाइल के समीप तो दूसरा बाईपास के रिक्शा डीह में बनाया गया है. इसको लेकर जिलाधिकारी नवल चौधरी ने बताया कि ये शहर के लोगों की मांग पर ही जिला प्रशासन द्वारा भागलपुर के दो नए स्थलों पर पुराने बस पड़ाव को स्थानांतरित किया गया है. नवगछिया की ओर से जाने वाली सभी बसें औद्योगिक थाना क्षेत्र, जीरो माइल स्तिथ नए बस पड़ाव से ही खुलेंगी. यहां से बेगूसराय, सहरसा, पूर्णिया एवं कटिहार की ओर जाने वाली बसें मिलेंगी.

वहीं आपको बता दें कि बांका, दुमका, देवघर, कोलकाता, जमशेदपुर, रांची तथा मुंगेर को जाने वाली बसें बाईपास, रिक्शाडीह में बने नए बस पड़ाव से मिलेगी. इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ.नवल किशोर चौधरी द्वारा बताया गया कि दोनों नए बस स्टैंड बनकर पूर्णतः तैयार है और बस स्टैंड के लिए जो भी सुविधाएं होनी है. उसके लिए जिला प्रशासन तैयार है, उन्हें भी एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा. लेकिन हर परिस्थिति में बस स्टैंड वहीं नए स्थल पर ही रहेगा. इससे शहर में लोगों के आवागमन में काफी सुविधा होगी.

दोनों बस स्टैंड पर एक सप्ताह के अंदर मिलेगी सुविधाएं
शहरी क्षेत्र को एक छोर से दूसरे छोर तक आवागमन सुविधा से जोड़ने के लिए नगर बस सेवा के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र ही नगर बस सेवा का परिचालन शुरू होगा. बस स्टैंड शहर के बाहर जाने के कारण जाम की समस्या से लोगों को नहीं जूझना पड़ेगा. आपको बता दें कि सुबह 6 बजे रात्रि 10 बजे तक यहां बस मिलेगी. उन्होंने बताया कि दोनों बस स्टैंड पर एक सप्ताह के अंदर सारी मूलभूत सुविद्याएं दे दी जाएगी.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18



Source link

x