Om Prakash Chautala give 10th exam at the age of 86 know how much marks he got


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला का निधन हो गया. लेकिन उनके अंदर शिक्षा के प्रति जुनून ऐसा देखने को मिला कि उन्होंने 80 से ज्यादा की उम्र में 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा दी. आइए जानते हैं उन्हें 10वीं क्लास की परीक्षा में कितने नंबर मिले थे.

हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने 82 साल की उम्र में हरियाणा शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की थी. उस वक्त भिवानी में एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें सम्मान के साथ उनकी मार्कशीट सौंपी थी. खास बात ये थी कि ओम प्रकाश चौटाला ने 10वीं की अंग्रेजी परीक्षा में 100 में से 88 अंक प्राप्त किए थे.

ये भी पढ़ें-

पढ़ाई के मामले में ये हैं भारत के 10 सबसे अच्छे स्कूल, इतना रहता है पासिंग पर्सेंटेज

रोका गया था रिजल्ट

चौटाला ने हरियाणा ओपन बोर्ड के तहत 12वीं की परीक्षा दी थी. मगर नतीजों में एक रुकावट आ गई. 5 अगस्त 2021 को उनका 12वीं का परिणाम रोक दिया गया था. क्योंकि वे 10वीं की अंग्रेजी परीक्षा में पास नहीं हो पाए थे. दरअसल साल 2019 में किसी कारणवश उन्होंने अंग्रेजी का पेपर नहीं दिया था. जिसके कारण उनका 12वीं का रिजल्ट भी रोक दिया गया था.

दोबारा दी थी परीक्षा

लेकिन ओम प्रकाश चौटाला ने हार मानने के बजाय अंग्रेजी की परीक्षा दोबारा दी और 88 अंक प्राप्त किए. यह परीक्षा सिरसा स्थित आईएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक राइटर के माध्यम से दी गई थी. उनका दृढ़ संकल्प और शिक्षा के प्रति प्रेम एक प्रेरणा है. जेल में रहते हुए उन्होंने 82 साल की उम्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल से उर्दू, साइंस, सोशल स्टडीज और इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज विषयों में 53.40 प्रतिशत नंबर हासिल करके 10वीं पास की थी.

ये भी पढ़ें-

‘पुष्पा’ बनना हो या ‘बाहुबली’ की आवाज, कहां से कर सकते हैं वॉइस आर्टिस्ट का कोर्स?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x