OMG! BMW, 2 BHK फ्लैट भी कुछ नहीं, ये सोनेरी रंग का घोड़ा पूरे 11 करोड़ का
Last Updated:
Horse Worth 11 Crores: बारामती में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित किसान प्रदर्शनी में 11 करोड़ का सुनहरा घोड़ा आकर्षण का केंद्र बना. हैदराबाद के नवाब हसन बिंद्रिप का यह मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा देश में इकलौता है. इसकी खासियत इसकी आंखों और शरीर का…और पढ़ें
बारामती: क्या आप यकीन कर सकते हैं कि किसी शौक के लिए पाले गए घोड़े की कीमत 11 करोड़ रुपये हो सकती है? यह सुनने में अविश्वसनीय लगता है, लेकिन यह सच है. पुणे के बारामती में इस समय एक ऐसा घोड़ा चर्चा में है जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
कृषि प्रदर्शनी का आकर्षण बना सोनेरी घोड़ा
बारामती के एग्रीकल्चरल डेवेलपमेंट ट्रस्ट के कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित कृषक प्रदर्शनी में यह सोनेरी रंग का घोड़ा खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हैदराबाद के नवाब हसन बिंद्रिप का यह घोड़ा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. इसे देखने के लिए किसानों और घोड़ा प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
देशभर में एकमात्र ऐसा घोड़ा!
इस सोनेरी घोड़े को मालेगांव की यात्रा के दौरान 11 करोड़ रुपये में मूल्यांकित किया गया था. यह मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा है, जिसे देश में एकमात्र होने का दावा किया जा रहा है. नवाब हसन ने बताया, “यह घोड़ा 8 साल का है और इसे पुष्कर की यात्रा के दौरान खरीदा गया था. हम इसे शौक के लिए पालते हैं.”
खास खुराक और महंगे शौक का नतीजा
नवाब हसन ने बताया कि इस घोड़े की खुराक में चना, बाजरा और सरसों का तेल शामिल है. इसके खाने-पीने पर हर महीने 70 से 80 हजार रुपये खर्च होते हैं. घोड़े की आंखों और शरीर का रंग एक जैसा सोनेरी है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाता है.
दोनों आंखों से अंधा लेकिन मेहनत में सबसे आगे! इस बैल की कहानी पढ़ आप भी नहीं रोक पाएंगे आंसू
दूसरे अनोखे जानवर भी बने प्रदर्शनी की शोभा
बता दें कि इस प्रदर्शनी में सिर्फ यह सोनेरी घोड़ा ही नहीं, बल्कि डेढ़ फुट ऊंची बन्नूर भेड़, 1500 किलो वजन का कमांडो नाम का बैल, और 3 फुट ऊंची पोंगनूर गाय भी लोगों का ध्यान खींच रही हैं. इन अद्वितीय जानवरों ने प्रदर्शनी को और भी रोचक बना दिया है.
January 20, 2025, 21:59 IST