Omkareshwar Temple : ओंकारेश्वर मंदिर के समय में फेरबदल; जानें अब कितने बजे से मिलेंगे भगवान के दर्शन!
खंडवा. ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन के समय में बदलाव किया है. पहले दर्शन का समय सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक था. अब यह समय बढ़ाकर तड़के 3 बजे से रात 11 बजे तक कर दिया गया है.
ओंकारेश्वर के होटल व्यवसायी पूर्णेश पाटीदार ने बताया कि नगर में 19 बड़ी होटलें हैं और सभी होटलें फुल हो चुकी हैं. देशभर से श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंच रहे हैं. खासतौर पर गुजरात और दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में होटलों और रिसॉर्ट्स की बुकिंग कराई है.
साल के पहले दिन 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे
बुधवार को साल के पहले दिन ओंकारेश्वर में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे. मंगलवार को भी 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना थी. मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में 25-30 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है.
सर्दियों की छुट्टियों में बढ़ा रुझान
साल के अंत में सर्दियों की छुट्टियों के दौरान देश-प्रदेश से श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंच रहे हैं. एमपी टूरिज्म के नर्मदा टेंपल व्यू रिसॉर्ट और सैलानी आयरलैंड रिसॉर्ट के सभी कमरे पूरी तरह बुक हो चुके हैं. रिसॉर्ट मैनेजर महेंद्र सिंह रायकवार ने बताया कि दोनों रिसॉर्ट्स के कुल 59 कमरे पहले से ही फुल हैं.
भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम
श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 95 पुलिसकर्मियों और मंदिर ट्रस्ट के 100 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. नगर और मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
62 सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी
नगर में 62 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़े हुए हैं. कंट्रोल रूम प्रभारी सुनील भावसार और आरक्षक सुरेंद्र पूरे नगर की 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं. मोरटक्का चौराहा, कोठी तिराहा, नया बस स्टैंड, दांगी तिराहा, नगर की गलियां, जेपी चौक, नया और पुराना झूला पुल, और मंदिर परिसर में कैमरे लगाए गए हैं.
ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने बेहतर प्रबंधन और सुविधाएं प्रदान करने के लिए कदम उठाए हैं.
Tags: Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news, Omkareshwar Dam, Omkareshwar jyotirlinga
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 22:54 IST