On the second day of the year 2025, a crowd of people gathered in Sarojini to buy clothes, see its special glimpse.


Last Updated:

सरोजिनी नगर मार्केट में स्पेशल से पुलिस फोर्स की टीम बढ़ा दी गई है और यहां की दुकानदारों ने पर्सनल बॉडीगार्ड भी मार्केट में तैनात किए गए हैं इसके साथ ही मार्केट में हर जगह 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाई गई है जहां लोगों…और पढ़ें

X

 साल

 साल के शुरुआती दिनों में सरोजिनी नगर मार्केट में उमड़ी भीड़

दिल्ली: साउथ दिल्ली का सबसे प्रसिद्ध सरोजिनी नगर मर्केट शॉपिंग करने के लिए सबसे मशहूर है, जहां लड़कों से लेकर लड़कियों तक की भीड़ लगी रहती है. वहीं इस मार्केट में सड़क के किनारे दिखते स्टॉल, चिल्लाते हुए दुकानदार इस जगह पर लोगों को और आकर्षित करते हैं. सरोजिनी नगर एक ऐसी जगह भी है, जहां आप सस्ते में कपड़ों से लेकर जूते-चप्पलों तक सब कुछ कम दामों में खरीद सकते हैं.

वहीं साल 2025 का महीना शुरू हो गया है जहां इस साल के शुरुआती दिनों में ही मार्केट में कपड़ों की खरीदारी करने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी थी, जहां मार्केट में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं थी. बाग दें कि मार्केट में भीड़ देखते हुए मार्केट की सिक्योरिटी व्यवस्था बड़ा दी गई है, ताकि भीड़ को अच्छे से कंट्रोल कर सकें.

मार्केट में की गई है ये खास व्यवस्था 

सरोजिनी नगर मार्केट में स्पेशल पुलिस फोर्स की टीम बढ़ा दी गई है और यहां के दुकानदारों ने पर्सनल बॉडीगार्ड भी मार्केट में तैनात किए हैं. इसके साथ ही मार्केट में हर जगह 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, ताकि लोगों पर नजर बनाए रखा जा सके.

विंटर वियर की है खास कलेक्शन

वहीं सरोजिनी नगर मार्केट में इसलिए भीड़ बढ़ रही है, क्योंकि मार्केट में विंटर वियर के लिए काफी खास कलेक्शन आए हैं, जैसे कि यहां लड़कियों के लिए फुल स्लीव पफ वाला जैकेट ₹500 में और हाफ जैकेट ढाई सौ रुपए में मिल रहे हैं. इसके साथ ही  यह स्टाइलिश स्वेटर ₹100 में और ₹50 में नॉर्मल स्वेटर का अच्छा कलेक्शन आया है. इसके साथ ही आपको यहां ओवरकोट ₹100 से मिलने शुरू हो जाएंगे. वहीं अगर फुटवियर की कलेक्शन की बात करें, तो इस मार्केट में ₹250 में बूट मिल जाएंगे.

homedelhi

सरोजनी में शुरू हुई विंटर वियर की सेल, कीमत इतनी की सबकुछ खरीदने का करेगा मन



Source link

x