Once Called Sanskari Babuji But Image Spoiled Due To Me Too Allegation Know What Alok Nath Doing Today
नई दिल्ली:
साल 2007 में धूम मचाने वाले सीरियल सपना बाबुल का ….बिदाई में उस समय बड़े परदे पर पिता की भूमिका में नाम कमा चुके आलोकनाथ नजर आए थे. इंडियन सोसाइटी में स्किन के कलर को लेकर पूर्वाग्रहों के आसपास बुनी गई कहानी में भले ही रागिनी की भूमिका में पारुल चौहान और साधना की भूमिका में सारा खान में लोगों को खूब पसंद आई लेकिन बेटियों की शादी के लिए परेशान पिता के रूप में लोकनाथ सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरने में सफल रहे थे.
यह भी पढ़ें
बनी बाबूजी की छवि
आलोक नाथ ने छोटे परदे से बड़े परदे तक बाबू जी से लेकर दादा जी का रोल कर चुके हैं. उन्होंने 1982 में आई फिल्म गांधी से फिल्मों में कदम रखा था.
सीरियल बुनियाद में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया. 1989 में आई मैंने प्यार किया में वे भाग्यश्री के पापा के रोल में नज़र आए थे. इसके बाद पिता की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कलाकार बन गए थे.
इन सीरियलों व फिल्मों में आए नजर
उन्होंने चर्चित सीरियलों तारा, यहां मैं घर घर खेली, ये रिश्ता क्या कहलाता है, पिया का घर, हर घर कुछ कहता है में पिता, मामा और दादा के किरदारों में नजर आए. उनकी चर्चित फिल्मों में मैंने प्यार किया, लाडला, हम आपके हैं कौन , एक विवाह ऐसा भी विवाह शामिल हैं.
विवादों से रहा रिश्ता
आलोक नाथ का नाम कई विवादों से भी जुड़ा है. इसमें ऑनस्क्रीन बहू से अफेयर से लेकर मी टू कैंपन में उनके खिलाफ हैरेसमेंट तक के आरोप शामिल हैं. उन पर शराब पीकर हंगामा मचाने का भी आरोप लग चुका है.
कहां हैं संस्कारी बाबूजी
मी टू कैंपेन के दौरान विंता नंदा, संध्या मृदुल और दीपिका आमीन के आरोपों के बाद आलोक नाथ गुमनामी का जीवन जी रहे हैं. हालांकि सबूत नहीं मिलने के कारण विंता नंदा का केस बंद कर दिया गया है. इस बीच एक बार सोशल मीडिया पर आलोकनाथ के निधन की खबर भी फैल चुकी है.
ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल