One-sided Efforts For Harmony In Society Will Not Work RSS Chief Mohan Bhagwat – भारत की एकता और अखंडता के लिए हर किसी को करनी होगी कोशिश: RSS प्रमुख मोहन भागवत
उन्होंने कहा, “सद्भाव के लिए संवाद महत्वपूर्ण है. एक होने के लिए सभी को कुछ न कुछ छोड़ना होगा. सद्भाव के लिए एकतरफा प्रयास काम नहीं करेंगे. सभी को त्याग करना होगा. त्याग की भावना आदत और संस्कारों से आती है.”
भावनात्मक एकीकरण लाना जरूरी
मोहन भागवत गुरुवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में स्वयंसेवकों के तीसरे वर्ष के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “देश में समुदायों का भावनात्मक एकीकरण केवल इस समझ के साथ आएगा कि हम मतभेदों के बावजूद सदियों से एक हैं.”
भारत की एकता सर्वोपरि
संघ प्रमुख ने कहा, “ऐसे समुदाय थे जो अन्य स्थानों से यहां आए थे. हम तब उनके साथ लड़े थे, लेकिन अब वे चले गए हैं. बाहरवाले सब चले गए, अब सब अंदरवाले हैं. यहां हर कोई हमारा हिस्सा है. अगर उनकी सोच में कोई अंतर है, तो हमें उनसे बात करनी चाहिए. भारत की एकता सर्वोपरि है. सभी को इसके लिए काम करना चाहिए. जोशीमठ की घटना हुई, उसका कारण क्या है, ये सिर्फ भारत भर में ही नहीं है, क्योंकि पर्यावरण को लेकर हम इतने सजग नहीं है. ये घटना बताती है कि हमको त्वरित कुछ करने की जरूरत है.”
हमारे पूर्वज इस देश के पूर्वज हैं
भागवत ने कहा, “हम अलग दिखते हैं इसलिए अलग हैं. इस विचार से देश नहीं टूटता है. सभी को समझना जरूरी है. यह हमारी मातृभूमि है. हमारी पूजाएं अलग-अलग हैं. ये भूलकर हमें यह सोचना चाहिए कि एक समाज के नाते हम इसी देश के हैं. हमारे पूर्वज इस देश के पूर्वज हैं. इस सच्चाई को हम क्यों स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.”
जातिगत भेदभाव की समाज में नहीं होनी चाहिए जगह
भागवत ने यह भी कहा कि जातिगत भेदभाव की बुराइयों का भारतीय समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि हिंदू समाज अपने मूल्यों और आदर्शों को भूल गया. यही कारण है कि वह आक्रामकता का शिकार हो गया. हमने जाति के उत्पीड़न का अन्याय देखा है. हम अपने पूर्वजों के आभारी हैं, लेकिन हम उनका कर्ज भी चुकाएंगे.”
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि जब राष्ट्रीय हित की बात आती है, तो राजनीति की सीमाएं होनी चाहिए. यह याद रखना चाहिए कि ऐसे लोग हैं जो देश के भीतर समूहों के बीच संघर्ष को हवा देते हैं.
राजनीति की होनी चाहिए एक सीमा
भागवत ने कहा, “यह एक लोकतंत्र है. राजनीतिक दलों के बीच हमेशा सत्ता की होड़ लगी रहती है. लेकिन राजनीति की एक सीमा होती है. वे एक-दूसरे की जितनी चाहें उतनी आलोचना कर सकते हैं, लेकिन उनके पास विवेक होना चाहिए कि वे उस प्रशंसक को न जाने दें.”
मराठा सम्राट शिवाजी को किया याद
मराठा सम्राट शिवाजी के “हिंदवी स्वराज” को याद करते हुए मोहन भागवत ने कहा, “शिवाजी और संभाजी समेत सैकड़ों आम लोगों ने आत्म-शासन के लिए बलिदान दिया. उन्होंने अपना पूरा जीवन संघर्ष में लगा दिया. हमारे प्राचीन मूल्यों को फिर से जीवंत करना महत्वपूर्ण है. हिंदवी राज की उनकी दृष्टि को हम हिंदू राष्ट्र कहते हैं.”
आरएसएस प्रमुख ने विशेष रूप से नई संसद में कलाकृतियों, मूर्तियों की प्रशंसा की और कहा कि वे भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं. भागवन ने कहा कि संसद में जो चित्र लगे हैं उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं. उन्हें देखकर गौरव होता है लेकिन परेशान करने वाली बात भी देश में देखने को मिल रही है. देश में भाषा, पंथ-संप्रदाय और सहुलियतों को लेकर तमाम तरह के विवाद हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-
संघ सम्पूर्ण समाज को अपना मानता है: RSS प्रमुख मोहन भागवत
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बताया- कैसे भारत बन सकता है “विश्व गुरु”?