Online gaming is ruining the future of youth – News18 हिंदी
रामकुमार नायक, रायपुरः- बच्चों से लेकर युवाओं में बढ़ते ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज उनका भविष्य बर्बाद कर सकता है. दरअसल ऑनलाइन गेम ने देशभर में युवाओं को पूरी तरह से जकड़ लिया है. बर्बादी का ऑनलाइन खेल इन दिनों इंटरनेट पर खुलेआम चल रहा है. ज्यादातर लोग ऑनलाइन गेमिंग में हिंसात्मक गेम खेलते हैं. गेम में तरह-तरह के बंदूक, हथियार का इस्तेमाल करते हुए ज्यादा समय मोबाइल में बिता रहे हैं. अगर आपके आसपास या परिवार के बच्चों में ऐसी स्थिति है तो सावधान होने की बेहद जरूरत है, नहीं तो इससे बहुत सारे नुकसान हो सकते हैं.
ऑनलाइन गेमिंग का बढ़ रहा क्रेज
डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल रायपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर और मनोरोग विशेषज्ञ सुरभि दुबे का कहना है कि आजकल ऑनलाइन गेमिंग का बहुत क्रेज बढ़ रहा है. ज्यादातर देखा जाता है कि जो बच्चे एक दिन में दो घंटे से अधिक किसी भी स्क्रीन के सामने बैठते हैं, चाहे वह मोबाइल,लैपटॉप, कम्प्यूटर या आईपैड हो, ऐसे बच्चों में हिंसाकता ज्यादा आ जाती है. बच्चे चिड़चिड़ापन के शिकार होने लगते हैं. अमेरिका में हुए सर्वे के अनुसार पाया गया कि जो बच्चे ज्यादा स्क्रीन के सामने समय व्यतीत करते हैं, वे इमोशनली ब्लंड हो जाते हैं, यानि कि हमारे सामने कोई व्यक्ति है, हम उसके इमोशन चेहरे को देखकर नहीं समझ पाते हैं. ऐसे में सामने वाले की स्थिति क्या है, वह दु:खी या गुस्से में है या हमारी बात सुनना नहीं चाह रहा है, यह सब बातें बच्चे नहीं समझ पाते हैं.
ये भी पढ़ें:- स्टंटबाजी पड़ गया महंगा, दिल्ली पुलिस ने स्पाइडर-मैन ग्रुप का काटा 21500 का चालान, अकाउंट सस्पेंड
बच्चे बन रहे डिमांडिंग
अगर बच्चों से स्क्रीन छूट या हट जाती है, तो वे बहुत ज्यादा जिद्दी बन जाते हैं और बहुत चिड़चिड़े हो जाते हैं. साथ ही किसी चीज को लेकर डिमांडिंग बन जाते हैं. ऑनलाइन गेमिंग की वजह से बच्चे फ्यूचर में दूसरों के साथ मिलना-जुलना पसंद कर रहे हैं. सोशल गेदरिंग में जाना पसंद नहीं कर रहे हैं, अकेले रहना पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा बच्चों को मेंटल बीमारियां भी हो सकती हैं. आईसेड कमजोर, कंसन्ट्रेशन पावर कमजोर, न्यूट्रिशनल डेफिशिएंसी, स्वभाव में परिवर्तन , माता पिता और दोस्तों के साथ उग्र व्यवहार कर सकते हैं. इसके अलावा कई तरह की फिजिकल बीमारी भी हो जाती है और आगे जाकर बच्चे नशे के शिकार हो जाते हैं.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Online game, Raipur news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 14:34 IST