Oppenheimer Spark Controversy Over Bhagavad Gita Presence In Intimate Moment
नई दिल्ली:
ओपेनहाइमर में दिखाए गए इंटिमेट सीन्स पर दर्शकों के मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं…लेकिन एक सीन में भगवद गीता दिखने से कुछ लोग खासे नाराज हैं. वैसे ओपेनहाइमर के प्रीमियर से पहले ही इन सेक्स सीन ने कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी थी. जब इस फिल्म को R रेटिंग मिली. ओपेनहाइमर नोलन की पहली फिल्म है जिसमें इंटिमेट सीन दिखाए गए हैं… लेकिन डायरेक्टर को लगा कि जे.रॉबर्ट ओपेनहाइमर (सिलियन मर्फी) की जिंदगी और जीन टैटलॉक (फ्लोरेंस पुघ) के साथ उनके इमोशनल रिश्ते को ठीक तरह से दिखाना जरूरी है. हालांकि कुछ लोगों ने सीन को आपत्तिजनक पाया है.
यह भी पढ़ें
दर्शकों ने फिल्म में इंटिमेट सीन के दौरान भगवद गीता दिखाए जाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक ट्विटर यूजर ने इंटिमेट सीन में भगवत गीता दिखाए जाने के लिए ओपेनहाइमर की आलोचना की. कुछ दर्शक इस बात से भी हैरान थे कि जब ओपेनहाइमर को भारत में रिलीज किया गया था तो इंटिमेट सीन धुंधले कर दिया गए थे लेकिन भगवद गीता का रेफरेंस साफ दिख रहा है. कई लोगों ने यह भी कहा कि यह सीन ऐतिहासिक रूप से सटीक या जरूरी नहीं था.
Hindus have been celebrating the mention of the Bhagwad Gita in the Oppenheimer movie, but they are left angry and perplexed at the blatant disrespect of the Gita by Hollywood.
Mentioning holy verses while having sex is considered disrespectful and racist. #BoycottOpenheimerpic.twitter.com/Gvgi5Brsx4
— Harris Sultan (@TheHarrisSultan) July 21, 2023
Censor board has chopped the abusive words in Oppenheimer movie but it has allowed the scene where the main lead actor is having sex while reading “Bhagavad Gita”
BJP’s Censor board has no problem with blasphemy of Hinduism, remember they allowed such nonsense in Adipurush too. pic.twitter.com/5dFWSRhX63
— A! (@LiberalHinduA) July 21, 2023
कुछ लोगों ने फिल्म का बचाव भी किया. उन्होंने लिखा, क्योंकि फिल्म के किरदार गीता को “पवित्र” नहीं बल्कि केवल “संस्कृत” मानते हैं. इसलिए जज करना ठीक नहीं.
J. Robert Oppenheimer is credited with being the father of the atomic bomb. When he witnessed the first nuclear explosion in the deserts of New Mexico in the USA on July 16, 1945, by his own admission he immediately thought of a verse from the Bhagavad Gita “ Now I become Death… pic.twitter.com/UQgc4106n8
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 21, 2023
ओपेनहाइमर में क्यों है भगवद गीता?
इंटिमेट सीन में भगवद गीता होना केवल एक मौका नहीं है. ओपेनहाइमर में इसका खास महत्व था. क्योंकि असल जिंदगी में ओपेनहाइमर को संस्कृत से खास लगाव था. वे गीता पढ़ना पसंद करते थे. वह हमेशा धर्म और भाषा के बारे में जानना चाहते थे और जानकार थे. लेकिन उन्होंने कभी भी खुद को पारंपरिक हिंदू नहीं कहा.
Featured Video Of The Day
जलवायु परिवर्तन अब ले रहा आक्रामक रूप, 2050 तक दिल्ली को हो सकता है 2.75 करोड़ का नुकसान