Opposition Unity Meeting: एक हो रहे ब्रेकिंग इंडिया और लूटिंग इंडिया वाले-सम्राट चौधरी
Table of Contents
हाइलाइट्स
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का विपक्षी एकता बैठक पर बड़ा हमला.
‘ब्रेकिंग और लूटिंग इंडिया’ वाले एकजुट होने का कर रहे ढोंग-सम्राट चौधरी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार को मुक्त करने की जरूरत-सम्राट चौधरी.
पटना. विपक्षी एकता को लेकर बैठक में शामिल होने के लिए प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला समेत अधिकतर प्रमुख नेताओं का पटना आगमन हो चुका है. मीटिंग सुबह के करीब 11 से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी. वहीं, इस मीटिंग को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस बैठक में शामिल होने पर अपनी असमर्थता जाहिर की तो बसपा सुप्रीमो मायावती को न्योता ही नहीं दिया गया. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली अध्यादेश पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का समर्थन नहीं मिलने पर मीटिंग छोड़ने की बात कही थी. इसी प्रकार ममता बनर्जी ने भी बैठक के बाद अपना रुख स्पष्ट करने की बात कही है. इसी को लेकर महागठबंधन की इस बैठक पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा हमला बोला है.
सम्राट चौधरी ने कहा अभी देश में तीन तरह की धाराएं चल रही हैं. एक है मेकिंग इंडिया, जिसकी अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. दूसरी है ब्रेकिंग इंडिया, जिसका अभियान कांग्रेस और आरजेडी चला रहा है, जबकि तीसरा है लूटिंग इंडिया, जिसके लोग विपक्षी एकता के नाम पर पटना में जुट रहे हैं. उन्होंने बिहार की जनता को ब्रेकिंग और लूटिंग इंडिया वालों से सावधान करते हुए उनके झांसे में नहीं आने का आह्वान किया.
सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 10 साल से चिप्पी जोड़कर सरकार बचा रहे हैं. बिहार का विकास ठप है. पहले बिहारियों को 11 हजार से ज्यादा शराब की दुकानें खोल कर शराबी बनाया. फिर 2016 में शराबबंदी लागू करने के बाद अब घर-घर शराब की होम डिलेवरी हो रही है. बिहार के हित के लिए अब नीतीश कुमार से बिहार को मुक्त करने की जरूरत है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने विगत 9 वर्षों में देश का चतुर्दिक विकास किया है. देश के हर गरीब, किसान व महिलाओं को जहां सम्मान मिला है, वहीं वैश्विक स्तर पर भी भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. नरेंद्र मोदी का साथ देकर भारत को अब सोने की चिड़िया नहीं बल्कि सोने का शेर बनाना है.
सम्राट ने विपक्षी एकता की कवायद पर तंज कसते हुए कहा ऐसे नेताओं का जुटान हो रहा है जिनमें से आधे बेल पर हैं तो आधे जेल जाने वाले हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रही कार्रवाई से डरे लूटिंग इंडिया का अभियान चलाने वाले लोग मोदी को हटा कर देश को कमजोर व अस्थिर करने की साजिश कर रहे हैं, जिससे बिहार की जनता को सावधान रहने की जरूरत है.
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Opposition Parties, Opposition unity
FIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 09:45 IST