Optical Illusion: तस्वीर में हर तरफ लिखा है BEAR,आपको ढूंढना है एक अलग शब्द, चैलेंज है 8 सेकंड का!
Spot An Odd Word Among Bear: ऑप्टिकल एल्यूज़न यानि कि ऐसा सच, जिसे देखने के बाद भी नज़रें आसानी से धोखा खा जाएं. ऐसी ही भ्रमित करने वाली तस्वीरों के पीछे का सच देखने की क्षमता रखने वालों की ऑब्ज़र्वेशन स्किल बेहतरीन होती है. इन्हें खासतौर पर बनाया जाता है, ताकि इंसान के आईक्यू का भी मोटा-मोटा अंदाज़ा मिल जाए.
वैसे तो मनोवैज्ञानिकों की ओर से सुझाए जाने वाले टेस्ट ही सही रिजल्ट देते हैं लेकिन आप इस तरह के आंखों को भ्रमित करने वाले टेस्ट लेकर अपनी ऑब्ज़र्वेशन स्किल को तो धार दे ही सकते हैं. ऐसे में ये पहेलियां सुलझाने में कोई बुराई बिलल्कुल नहीं है. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही चैलेंज एक बार फिर लाए हैं, जो सिर्फ जीनियस ही पूरा कर पाएंगे.
तस्वीर में ढूंढ निकालिए अलग शब्द
तस्वीर को डिज़ाइन किया गया है Freshers Live की ओर से और इसमें आपको ध्यान लगाकर देखना है कि एक अलग शब्द कहां छिपा हुआ है. यूं तो आपको तस्वीर में हर तरफ Bear की दिखाई देगा लेकिन अगर आपकी ऑब्ज़र्वेशन स्किल तेज़ है, तो आप एक अलग सा शब्द भी देख लेंगे. वैसे कम ही लोग इस चैलेंज को पूरा कर पाए हैं क्योंकि इसके साथ शर्त जुड़ी हुई है 8 सेकंड की.
आपको एक अलग शब्द ढूंढ निकालना है. (Credit- FreshersLive)
क्या आपको दिख गया ऑड वर्ड?
वैसे तो हमें उम्मीद है कि आपने अब तक उस अलग से शब्द को ढूंढ लिया होगा, लेकिन अगर आप नहीं ढूंढ पाए हैं तो हिंट ये है कि ये शब्द है – BARE.
आपके पास कुल 8 सेकंड हैं. (Credit- FreshersLive)
जिन लोगों ने वक्त रहते पहेली को सॉल्व कर लिया, वे खुद को जीनियस का टैग दे सकते हैं, जबकि बाकी लोग तस्वीर में इसका सही जवाब देख सकते हैं.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 13, 2023, 06:55 IST