Optical Illusion Challenge Can You Find The Black Dot In This Viral Picture People Confused If You Are A Genius Then Solve This Puzzle
हमारी आंखों को जो दिखता है, हमेशा वो सच नहीं होता. हम बात कर रहे हैं ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion challenge) की, जिनकी तस्वीरें देखकर अच्छे-अच्छों की आंखें धोखा खा जाती हैं. इन तस्वीरों या वीडियो को कोई कितना भी ध्यान से देख ले, पर जो दिखता है वो होता नहीं और जो होता है, वो आसानी से कोई देख नहीं पाता. इन दिनों सोशल मीडिया पर भी ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion Puzzle Challenge) का एक ऐसा पज़ल तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ही सिर चकरा जाएगा. ट्विटर यूजर वेगा स्टार के शेयर किए गए ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको तस्वीर में एक ब्लैक डॉट ढूंढ़ना (Can you find the black dot) है. यह काम देखने में आसान लग सकता है, लेकिन ये ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज आपको लगातार तस्वीर देखने पर मजबूर कर देगा और जब आप सामने होते हुए भी ढूंढने में पसीने छूट जाएंगे.
यह भी पढ़ें
यहां देखें पोस्ट
In our world nothing is as it seems… the ultimate eye illusion. ???????? pic.twitter.com/SSH6ad0vq5
— vegastar (@vegastarr) June 5, 2023
आखिर कहां है ब्लैक डॉट
इंटरनेट पर लोगों की आंखों को चकमा देने वाले इस ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर में ब्लैक कलर के बैकग्राउंड के ऊपर लकीरे बनी हुई नजर आ रही हैं. बीच-बीच में डॉट्स बने हुए हैं, जो सफेद रंग के दिखाई दे रहे हैं. अब इसके बीच में आपको एक ब्लैक कलर का डॉट यानी कि बिंदु खोजना है. हालांकि, आपकी ये खोज कहां जाकर पूरी होगी यह कहा नहीं जा सकता, क्योंकि जितनी बार आप तस्वीर को लगातार देखेंगे, आपको ऐसा लग सकता है कि हर डॉट पर ब्लैक डॉट दिखाई दे रहा है. लोगों को ये चैलेंज देते हुए ट्विटर पर कैप्शन में लिखा, ‘हमारी दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा लगता है … ये अल्टीमेट आई इल्यूज़न है’. तस्वीर, ऐसा लग सकता है कि बिंदु हर जगह दिखाई दे रहे हैं.
लोग बोले- ओह भाई- सिर घूम गया
इंटरनेट पर कुछ घंटे पहले शेयर की गई इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 40 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इसके अलावा इस पज़ल को सॉल्व करते करते लोगों के दिमाग के परखच्चे उड़ गए हैं. एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, ‘क्या अजीब है, मुझे एक ही समय में सभी डॉट्स काले नजर आ रहे हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘बहुत दिलचस्प सवाल है.’ एक और ने लिखा, ‘मैं तो पिछले कई घंटों से इसे सॉल्व करने के लिए घूम ही रहा हूं.’ तो क्या आप इस तस्वीर को देख कर जवाब ढूंढ पाए. अगर हां तो आप ही अपने आप को जीनियस मान लीजिये और अगर नहीं तो थोड़ा और दिमाग के घोड़े दौड़ाइए.
ये भी देखें-सिंगिंग स्किल की तारीफ करने पर Parineeti Chopra ने पैपराजी को कहा Thank You