Oscars 2025 The Academy Awards 97th date and nomination time revealed
Oscars 2025: एंटरटेनमेंट की दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो आस्कर अवॉर्ड पर सबकी नजर रहती है. फिल्मी जगत से जुड़े हर साल इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में 10 मार्च को 96वें अकेदमी अवॉर्ड का आयोजन हुआ था. वहीं अब अगले साल की नई टाइमलाइन भी जारी कर दिया गया है. तो आइए जानते हैं कि अगल साल कब और कहां देख पाएंगे साल 2025 में ऑस्कर
ऑस्कर 2025 का हुआ ऐलान
इस बात की जानकारी ऑस्कर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पूरी डिटेल्स शेयर की है. ऑस्कर की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है कि ‘अपने कैलेंडर को मार्क कर लें. 97वां ऑस्कर रविवार 2 मार्च 2025 को होगा. 17 जनवरी 2025 को नॉमिनेशन की घोषणा की जाएगी.’ वहीं हर साल की तरह अगले साल भी ऑस्कर शाम के 7 बजे से शुरू किया जाएगा. भारत में आप इसे 3 मार्च को सुबह 4 से साढ़े चार बजे के बीच लाइव देख सकते हैं.
Mark your calendars! The 97th Oscars will take place on Sunday, March 2, 2025.
Nominations will be announced on Friday, January 17, 2025. pic.twitter.com/eJWgkvNL5S
— The Academy (@TheAcademy) April 10, 2024
बता दें कि इस साल फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ इकलौती भारतीय फिल्म थी, जो ऑस्कर 2024 में हुई नॉमिनेट हुई थी. ये बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की श्रेणी में नॉमिनेट हुई थी, लेकिन इस श्रेणी में ’20 डेज इन मरियापोल’ ने बाजी मार ली.
97वां ऑस्कर में ‘ओपेनहाइमर’ का रहा जलवा
वहीं इस बार ऑस्कर अवॉर्ड में क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ की धूम दिखा. इस फिल्म को 13 नॉमिनेशन हासिल हुए थे जिसमें से इसने 7 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए और इसी के साथ ’ओपेनहाइमर’ इस साल सबसे ज्यादा ऑस्कर हासिल करने वाली फिल्म बन गई.
नॉमिनीज को भी मिलता है करोड़ों का तोहफा
बता दें कि ऑस्कर के विनर्स के अलावा नॉमिनीज को एक गुडी बैग दिया जाता है, जिसकी कीमत करोड़ों में होती है. वहीं इस साल गुडी बैग की कीमत 1.4 करोड़ के करीब बताई गई थी. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुातबिक, इस साल बैग के अंदर 50 से भी ज्यादा आइटम मौजूद थे. इसमें कई सारे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, लग्जरी वेकेशन, स्कीन केयर प्रोडक्ट्स और लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें भी मिलती हैं.