OSSC will accept applications from 29 november for 173 posts of specialists posts vacant in departments of Odisha Government know every detail here
OSSC RECRUITMENT: ओडिशा स्टाफ सेेलेक्शन कमीशन ने ग्रुप बी और ग्रुप के लेवल की स्पेशलिस्ट पोस्ट की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. यह पद ओडिशा सरकार के विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे. आइये विस्तार से जानते हैं इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में…
173 पद के लिए मांगे जाएंगे आवेदन
भर्ती अधिसूचना के अनुसार राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधीन रिक्त पड़े कुल 173 पदों को भरने के लिए ग्रुप बी व ग्रुप सी श्रेणी के 173 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए ओडीशा स्टाफ सेेलेक्शन कमीशन लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. इन 173 पदों में से 169 पद असिस्टेंट स्टैटिसटिकल ऑफीसर के हैं जबकि चार पद स्टैटिसटिक्स असिस्टेंट के हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए सिर्फ वही युवा आवेदन कर सकेंगे जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 21 साल से 38 साल के बीच में होगी.
29 नवंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर नियुक्ति पाने के लिए पात्र और इच्छुक आवेदक 29 नवंबर से 28 दिसंबर के बीच में आवेदन कर सकेंगे. पात्र उम्मीदवार कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
2025 की पहले तिमाही में होगी परीक्षा
2025 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच में आयोग द्वारा घोषित किसी तारीख पर इन रिक्त पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी.
यह शैक्षणिक पात्रता भी जरूरी
एएसओ के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए आर्ट या साइंस के साथ स्टैटिसटिक्स, अप्लाइड स्टैटिसटिक्स, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स, मैथमेटिक्स, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि में से किसी की बैचलर डिग्री होना आवश्यक है. वहीं, स्टैटिसटिकल अस्सिटेंट के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए आर्ट या साइंस में ऑनर्स के साथ बैचलर डिग्री के अलावा मैथ्स, स्टैटिसटिक्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन, फिजिक्स, इकोनॉमिक्स, अप्लाइड इकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स या कॉमर्स में डिग्री होना आवश्यक है.
क्या है चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में सफल होने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को ओडीशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर आवेदन करना होगा. इसके बाद आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से शॉर्ट लिस्ट होने के लिए अभ्यर्थी को पहले प्रारंभिक परीक्षा, फिर मुख्य परीक्षा पास करनी होगी. अंत में दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI