औरैया में भीषण सड़क हादसा! गोरखपुर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत

आज सुबह 3:30 बजे औरैया में भीषण सड़क हादसा!
गोरखपुर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत और 35 लोग घायल।

रोजी-रोटी के लिए तो पहले से ही मजबूर हो रहे है प्रवासी मजदूर अब मौत भी उनकी दूश्मन बनी हुई है।

शाह की बिमारी की अफवाह फैलाने वाले लोगो की गिरफ्तारी हो सकती है लेकिन इन मासूम मजदूरों के गुनाहगारो पर सवाल भी नहीं ऐसा क्यूँ?

जब सत्ता में बैठे लोग किसी की मौत के जिम्मेदार हो तो उनको सजा क्यों नहीं?

जीतनी भी मजदूरों की मौतें हुई है उन सबके जिम्मेदार लोग सजा के हकदार है चाहे वह देश का प्रथम व्यक्ति हो या आखिरी, सबको सजा मिलनी चाहिए।

x