Over bridge construction work will start soon in Saharsa, all the hurdles have been resolved, the matter has been cleared.

[ad_1]

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

स्थानीय भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने बताया कि आज उच्चन्यायालय में माननीय न्यायाधीश द्वारा ओवर ब्रिज के विरोध में दायर याचिका को खारिज करते हुए सरकार के पक्ष में फैसला दिया गया, जिसके बाद रेल ओवर…और पढ़ें

X

सहरसा

सहरसा में जल्द ओवर ब्रिज निर्माण कार्य होगा शुरू

मो सरफराज आलम/सहरसा.  सहरसा में काफी साल से लंबित बंगाली बाजार रेल ओवर ब्रिज का मामला हाई कोर्ट में चल रहा था, जिसे खारिज कर दिया गया है. जल्द ही ओवर ब्रिज निर्माण कार्य शुरू होगा और अब सारी अटकन दूर हो गई है. सहरसा के लोगों के लिए चिर प्रतीक्षित रेल ओवर ब्रिज के बनने की संभावना बढ़ गई है. बंगाली बाजार ढाला पर ओवर ब्रिज न होने के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती थी. इसे देखते हुए इस ढाला पर रेल ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कुछ तकनीकी और राजनीतिक कारणों के कारण ओवर ब्रिज नहीं बन पा रहा था. हाई कोर्ट के आज के निर्णय के बाद इसके बनने का रास्ता साफ हो गया है.

स्थानीय भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने बताया कि आज उच्चन्यायालय में माननीय न्यायाधीश द्वारा ओवर ब्रिज के विरोध में दायर याचिका को खारिज करते हुए सरकार के पक्ष में फैसला दिया गया, जिसके बाद रेल ओवर ब्रिज बनने का रास्ता साफ हो गया. इस ओवर ब्रिज के बन जाने से शहर को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. वही पुराने एलाइनमेंट पर ही काम होगा, पुराने नक्शे पर ही ओवर ब्रिज बनाया जाएगा. लगभग 183 करोड़ की लागत से ओवर ब्रिज का निर्माण होगा.

कई साल बाद मिली परेशानी से निजात
वहीं, स्थानीय आशीष रंजन ने बताया कि लंबे समय से हम लोग ओवरब्रिज के लिए तरस रहे हैं. ओवरब्रिज न होने के कारण भीषण जाम की समस्या होती रही है, जिससे कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग जान गंवा चुके हैं. लेकिन अब ओवरब्रिज बनने का रास्ता साफ हो गया है, जिससे हम लोगों में खुशी है.  अब देखना लाजमी होगा कि कब तक यह ओवरब्रिज तैयार होता है, कब इसका लाभ लोगों को मिलता है और कब जाम से मुक्ति मिलती है. हम सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इसके लिए लगातार आवाज उठाई. हम लोगों द्वारा कई बार अनशन भी किया गया ताकि सरकार तक यह आवाज पहुंचे. आज हम लोग काफी खुश हैं यह खबर सुनकर कि अब ओवरब्रिज बनने का रास्ता साफ हो चुका है.

homebihar

सहरसा में जल्द ओवर ब्रिज निर्माण कार्य शुरू, सारी अटकन हुई दूर

[ad_2]

Source link

x