P-notes Investment Hits 4-month High Of Rs 95,911 Crore In April 2023


पी-नोट्स के जरिये निवेश में तेजी, अप्रैल में चार महीने के उच्चस्तर 95,911 करोड़ रुपये रहा

विशेषज्ञों ने कहा कि पी-नोट्स के जरिये निवेश में तेजी मुख्य रूप से देश की मजबूत आर्थिक वृद्धि से प्रेरित है.

नई दिल्ली:

पिछले दो महीनों में भारतीय पूंजी बाजार में पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के जरिये निवेश में तेजी देखी गई है. अप्रैल अंत में यह आंकड़ा बढ़कर 95,911 करोड़ रुपये हो गया. यह नवंबर, 2022 के बाद का उच्चस्तर है. उस समय पी-नोट्स के जरिये निवेश 96,292 करोड़ रुपये था.

इसको लेकर विशेषज्ञों ने कहा है कि यह निवेश मुख्य रूप से देश की मजबूत आर्थिक वृद्धि (Economic Growth) से प्रेरित है. रजिस्टर्ड विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई (FPI) उन विदेशी निवेशकों को पी-नोट्स (P-notes) जारी करते हैं, जो खुद सीधे रजिस्टर्ड हुए बिना भारतीय शेयर बाजार (Share Market) का हिस्सा बनना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें एक निश्चित प्रक्रिया से गुजरना होता है.

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय बाजारों में पी-नोट्स के जरिये किए गए निवेश का मूल्य (इक्विटी, बॉन्ड और मिश्रित प्रतिभूतियां) मार्च के अंत में 88,600 करोड़ रुपये था और यह आंकड़ा अप्रैल के अंत में बढ़कर 95,911 करोड़ रुपये हो गया. इससे पहले पी-नोट्स के जरिये निवेश फरवरी के अंत में 88,398 करोड़ रुपये और जनवरी के अंत में 91,469 करोड़ रुपये था.

सैसनलाइन के फाउंडर और सीईओ श्रेय जैन ने कहा कि भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि के चलते पी-नोट्स के जरिये निवेश (P-notes Investment) में वृद्धि हुई है .इस वजह से भारत एफपीआई निवेश के लिए एक अट्रैक्टिव डेस्टिनेशन बन गया है.



Source link

x