Pair Ke Tanning Kaise Hatayen, How To Get Rid Of Leg Tanning – Pedicure At Home : हाथ पैर की टैनिंग ऐसे करें दूर, चमक जाएंगे लेग्स
[ad_1]

आप चावल को बारीक पीस लीजिए, अब इसमें दूध मिक्स करिए और पैरों पर अप्लाई करिए.
Pedicure at home : चेहरे की टैनिंग (face tanning) दूर करने के लिए हम कई तरह की क्रीम अप्लाई करते हैं और घरेलू नुस्खे (home remedy) भी अपनाते हैं. लेकिन हाथ और पैर की त्वचा को नजरअंदाज कर देते हैं. जिसके कारण पैर और हाथ की स्किन चेहरे से बिल्कुल अलग नजर आने लगती है. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप घर पर ही अपने पैर की टैनिंग दूर कर सकती हैं.
हेयर कलर कराने के बाद बाल का ऐसे रखें ख्याल, नहीं होंगे बाल खराब, नैचुरल शाइन रहेगी बनी
Table of Contents
पैर की टैनिंग कैसे करें दूर
चावल

Photo Credit: iStock
यह भी पढ़ें
आप चावल को बारीक पीस लीजिए, अब इसमें दूध मिक्स करिए और पैरों पर अप्लाई करिए. इससे डेड सेल्स बाहर निकल आते हैं.
संतरा

Photo Credit: iStock
संतरे से भी आप पैरों को स्क्रब कर सकते हैं. बस आपको संतरे के पाउडर में दही मिक्स करना है, फिर 4 से 5 मिनट पैरों को स्क्रब करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद साफ पानी से वॉश करिए.
एलोवेरा जैल

एलोवेरा जैल में गुलाब जल मिलाकर पैर और हाथ की मालिश कर सकती हैं. यह भी पैर की टैनिंग दूर करने में कारगर हो सकता है.
नींबू

नींबू से भी आप पैर की टैनिंग दूर कर सकती हैं. बस आप नींबू के रस में शहद मिलाकर पैर की टैनिंग दूर कर सकती हैं.
हल्दी और बेसन

हल्दी और बेसन से भी आप पैर की टैनिंग दूर कर सकती हैं. बस आप 5 मिनट लगाकर रखें इसके बाद पानी से वॉश कर लीजिए.
आलू

आलू से भी पैर की टैनिंग दूर कर सकती हैं. बस आप कद्दू कस करके आलू को पैर में पेस्ट की तरह लगा लीजिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
[ad_2]
Source link