PAK vs NEP: बाबर और इफ्तिखार के तूफान में उड़ा नेपाल, पाकिस्तान की एशिया कप में धमाकेदार आगाज

[ad_1]

Babar Azam vs nepal asia cup 2023 PAK vs NEP: बाबर और इफ्तिखार के तूफान में उड़ा नेपाल, पाकिस्तान की एशिया कप में धमाकेदार आगाज

हाइलाइट्स

बाबर आजम ने बतौर कप्तान एशिया कप में खेली सबसे बड़ी पारी
पाकिस्तानी कप्तान ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

मुल्तान. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. बाबर आजम की अगुआई वाली टीम ने उद्घाटन मुकाबले में नेपाल को बड़े अंतर से हराकर विपक्षी टीमों को चेतावनी दे डाली है. बाबर आजम की कप्तानी पारी और इफ्तिखार अहमद की तेजतर्रार शतक के दम पर पाकिस्तान ने नेपाल को 238 से पराजित किया. इस जीत से पाकिस्तान ने 2 अंक अर्जित किए. बाबर की टीम अब अपने दूसरे मैच में रविवार (2 सितंबर) को श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी.

पाकिस्तान की ओर से रखे गए 343 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 23.3 ओवर में 104  रन ही बना सकी. उसकी ओर से सोमपाल ने 28 जबकि आशिफ ने शेख ने 26 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ ने 2-2 विकेट चटकाए. नेपाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. 14 के स्कोर पर नेपाल के 3 विकेट गिर चुके थे जिसमें ओपनर कुशल भुर्तेल, कप्तान रोहित पौडेल और आसिफ शेख के विकेट शामिल थे. कुशल 8 रन बनाकर आउट हुए वहीं शेख ने 5 रन बनाए. रोहित खाता भी नहीं खोल सके. दीपेंद्र सिंह 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

IND vs PAK Asia Cup 2023: पल्लेकल में धांसू है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आज तक नहीं हारी कोई ODI

Asia Cup 2023: 4 बड़े खिलाड़ी चोटिल… फिर भी हमें कमतर आंकने की भूल ना करें, ट्रॉफी जीतना हमें आता है, किसने कहा ऐसा?

बाबर और इफ्तिखार ने 214 रन की साझेदारी की
कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की शतकीय पारियों और दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 342 रन बनाए. दोनों देशों के बीच यह पहला वनडे मैच है और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने नेपाल के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का पूरा फायदा उठाया. नेपाल के फील्डर्स ने खराब प्रदर्शन कर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 25 से 30 अधिक रन बनाने का मौका दिया. बाबर ने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाए जबकि इफ्तिखार ने 71 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाए.

बाबर ने सबसे तेज 19वां वनडे शतक जड़ा
इफ्तिखार का यह पहला वनडे शतक है, वही बाबर सबसे कम पारियों में 19 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए. बाबर ने अपने 19वें शतक तक पहुंचने के लिए 104 मैच और 102 पारी लिए. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हासिम अमला के नाम था जो 104 पारी में इस मुकाम पर पहुंचे थे. इस सूची में भारत के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. कोहली 124 पारियों मे अपना 19वां वनडे शतक लगाया था.

नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने दो जबकि करण केसी और संदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. सोमपाल और करण ने कसी हुई गेंदबाजी की जिसका फायदा नेपाल को छठे ओवर में मिला. करण की गेंद पर फखर जमां (14) ने विकेटकीपर आसिफ शेख को कैच दे दिया. अगले ओवर में कप्तान रोहित पौडेल के सटीक थ्रो पर इमाम उल हक (पांच) रन आउट होकर पवेलियन लौटे.

पाकिस्तान ने 22वें ओवर में पूरे किए 100 रन
इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने संभलकर बल्लेबाजी करने पर ध्यान दिया. पाकिस्तान की सबसे भरोसेमंद जोड़ी क्रीज पर थी और 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 44 रन था. रिजवान ने ललित राजबंशी और संदीप लामिछाने के खिलाफ चौके के साथ हाथ खोला तो वहीं बाबर ने भी लामिछाने की गेंद पर चार रन बटोरे.

बाबर ने दीपेंद्र सिंह ऐरी पर चौका लगाकर 22वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. रिजवान ने 24वें ओवर में लामिछाने के खिलाफ चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर रन आउट होने से वह अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. उन्होंने 50 गेंद की पारी में छह चौके लगाए. रिजवान और बाबर ने 106 गेंद में 86 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी.

बाबर आजम ने 42वें ओवर में पूरे किए वनडे की 19वीं सेंचुरी
लामिछाने ने आगा सलमान (पांच) को आउट कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया. इफ्तिखार ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर सोमपाल कामी के खिलाफ पारी का पहला छक्का लगाया, इसी ओवर में बाबर ने भी चौका जड़ा. लामिछाने के खिलाफ इफ्तिखार के 38वें ओवर में लगाए चौके से पाकिस्तान के 200 रन पूरे हुए. बाबर ने 42 वें ओवर में  दीपेंद्र की गेंद पर दो रन लेकर एकदिवसीय में अपना 19वां शतक पूरा किया.  इसी ओवर में इफ्तिखार ने भी अपना 43 गेंद में अपना पचासा पूरा किया.

इफ्तिखार ने 67 गेंदों पर जड़ा ODI करियर का पहला शतक
बाबर ने गुलशन झा के खिलाफ तो वहीं इफ्तिखार ने दीपेंद्र के खिलाफ छक्के जड़े जिससे टीम ने 44वें ओवर में 250 रन के आंकड़े को पार किया. पाकिस्तानी कप्तान ने 45वें ओवर में सोमपाल के खिलाफ लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा. टीम ने इस ओवर में 20 रन बटोरे. उन्होंने अगले ओवर में लामिछाने के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाए.

इस बीच इफ्तिखार ने अपने आक्रामक रूख को बनाए रखते हुए सोमपाल के खिलाफ 48वें ओवर में छक्का और चौका लगाया तो वही बाबर ने एक रन लेकर 129 गेंद में अपने 150 रन पूरे किए. इफ्तिखार ने 49वें ओवर में करण के खिलाफ चौका, छक्का और फिर चौका लगा कर वनडे करियर का अपना पहला शतक 67 गेंद में पूरा किया.

Tags: Asia cup, Babar Azam, Iftikhar Ahmed, Nepal, Pakistan, Shaheen Afridi

[ad_2]

Source link

x