PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जमकर कूटा, अब बाबर और फखर जमान क्रीज पर – pakistan vs new zealand live score updates 1st odi tri series nz vs pak february 8 ranji trophy scorecard



Mohammad Rizwan pose for photo AP CC 2025 02 5f898adca6688e2843682bae56061de1 PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जमकर कूटा, अब बाबर और फखर जमान क्रीज पर - pakistan vs new zealand live score updates 1st odi tri series nz vs pak february 8 ranji trophy scorecard

अधिक पढ़ें

Pakistan vs New Zealand Live Score: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में 6 विकेट पर 330 रन का स्कोर खड़ा किया है. ग्लेन फिलिप्स ने ट्राई सीरीज के इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए शतक बनाया. डेरिल मिचेल ने 81 और केन विलियम्सन ने 58 रन बनाए. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली जा रही इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अलावा दक्षिण अफ्रीका की टीम भी हिस्सा ले रही है.

पाकिस्तान औन न्यूजीलैंड का मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस स्टेडियम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रीनोवेट किया गया है. रीनोवेशन के बाद इस स्टेडियम में पहला मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान की टीम अपने पिछले 5 वनडे मैच जीत चुकी है. उसने जिम्बाब्वे को नवंबर में 2-1 से हराने के बाद दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया था. ऐसे में न्यूजीलैंड के सामने पाकिस्तान को हराने की मुश्किल चुनौती है.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, बेन सीयर्स, मैट हेनरी, विल ओरूक.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (कप्तान विकेटकीपर), फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, सलमान आगा, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.



Source link

x