PAK vs WI: दूसरे टेस्ट के लिए हो गई प्लेइंग इलेवन की घोषणा, धाकड़ तेज गेंदबाज करेगा डेब्यू
PAK vs WI, 2nd Test: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए शुक्रवार को अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराने वाली टीम में एक बदलाव करते हुए खुर्रम शहजाद की जगह उभरते तेज गेंदबाज काशिफ अली को शामिल किया गया है। बता दें, शहजाद ने पहले टेस्ट में केवल एक ओवर फेंका था, जिसे पाकिस्तान ने 127 रन से जीता था।
काशिफ अली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है। प्लेइंग इलेवन में शामिल एकमात्र तेज गेंदबाज 30 वर्षीय काशिफ अली पाकिस्तान के लिए डेब्यू करेंगे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 28.49 की औसत से 101 विकेट झटके हैं।
पहले टेस्ट में साजिद खान, नोमान अली और अबरार अहमद की स्पिन तिकड़ी ने सभी 20 विकेट झटके थे और एक बार फिर मुल्तान में दूसरे टेस्ट में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने जा रहे हैं। पिछले कुछ मैचों से पाकिस्तान अपने घर में स्पिन फ्रेंडली पिचें तैयार करवा रहा है, जिससे स्पिनर जमकर विकेट ले रहे हैं और पाकिस्तान टीम को जिताने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। मुल्तान में 25 जनवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखने की उम्मीद है।
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। दोनों ही टीमों की ये WTC 2023-25 साइकिल में आखिरी टेस्ट सीरीज है। इसके बाद पाकिस्तान की टीम अपने घर में त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेलेगी और फिर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: शान मसूद (कप्तान), मुहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, साजिद खान, नोमान अली, अबरार अहमद, काशिफ अली।
वेस्टइंडीज की टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (उपकप्तान), एलिक अथानाज़े, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, आमिर जंगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोटी, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, केविन सिंक्लेयर, जेडन सील्स और जोमेल वारिकन।