PAK vs ZIM: 10 चौके… 4 छक्के… पाकिस्तानी बल्लेबाज का शानदार शतक, सीरीज जीतने पर नजर
नई दिल्ली. पाकिस्तान और जिम्बाब्वे (Pakistan vs Zimbabwe) के बीच तीसरा वनडे बुलावायो में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए कारगर साबित होता दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान के लिए पहले अब्दलुल्ला शफीक ने शानदार पचासा जड़ा. इसके बाद कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. उन्होंने तीसरे वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली.
कामरान गुलाम कामरान गुलाम इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. आने के बाद वह पहले सेट हुए बाद में बड़े शॉट्स लगाने शुरू किए. गुलाम ने अपना शतक 96 गेंदों में पूरा किया. अपनी शतकीय पारी में उनके 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे. यह वनडे इंटरनेशनल में उनका पहला शतक है. इससे पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक शतक लगाया है.
कामरान के शतक के दम पर पाकिस्तान की टीम 230 रन से अधिक बना चुकी है. ओपनिंग करने उतरे सईम अय्यूब ने 37 गेंदों में 31 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, अब्दलुल्ला शफीक ने शानदार पचासा जड़ा. उन्होंने 68 गेंदों में 50 रन बनाए. कामरान अब भी नाबाद हैं और लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान की नजर जिम्बाब्वे को बड़ा टारगेट देने पर होगी.
पाकिस्तान की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने पर होगी. पहले मैच में पाकिस्तान को 80 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरा वनडे पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता था. बता दें कि वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. जो 1 दिसंबर से शुरू होगी.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 16:17 IST