Pakistan Actress Sehar Shinwari On China PAK Relations Said Our Friendship With China Is Indeed Higher Than Himalaya | Pakistani एक्ट्रेस ने कहा


Pakistan China friendship Vs India: पाकिस्तान की एक्ट्रेस सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) ने चीन-पाकिस्तान के रिश्तों पर कुछ ऐसा कहा कि सोशल मीडिया पर भारतीयों ने उन्हें जमकर दुत्कारा. भारतीयों ने ट्विटर पर एक से एक तीखे पोस्ट कर-करके सेहर की क्लास लगा दी.

पहले ये जानते हैं कि एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने कहा क्या था, ट्विटर अकाउंट पर (@SeharShinwari) सेहर ने पाकिस्तान को मिलने वाली मदद के लिए चीन की सराहना करते हुए ट्वीट किया— ‘चीन के साथ हमारी दोस्ती वाकई हिमालय से भी ऊंची और समुद्र से भी गहरी है.’ इसके बाद उन्होंने लिखा, “पाक-चीन की दोस्ती जिंदाबाद.” इस ट्वीट से कुछ समय पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कहा था— ‘पाकिस्तान और चीन की दोस्ती से भारत इतना जलता क्यों है?’ जिसके बाद भारतीयों ने एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर जमकर किरकरी कर डाली.

ed7b77be6996939d0be278afd240ac3f1687080000253636 original Pakistan Actress Sehar Shinwari On China PAK Relations Said Our Friendship With China Is Indeed Higher Than Himalaya | Pakistani एक्ट्रेस ने कहा

सेहर शिनवारी को जवाब देते हुए एस्ट्रो कंसल्टेंट (@AstroCounselKK) ने ट्वीट किया, “बड़ी विडंबना है.. एक इस्लामी देश पाकिस्तान की एक मुस्लिम लड़की चीन से अपनी महान दोस्ती के बारे में ट्वीट कर रही है, जो एक कम्यूनिस्ट देश है जो अपने देश में इस्लाम और मुसलमानों को कैंसर की बीमारी की तरह मानता है. क्या तुम उइगर मुसलमानों के बारे में भी जानती हो या आप बस जागते ही ऐसे ही ट्वीट करने लगती हो?”

एक अन्य ट्विटर यूजर @Alphat00nist ने चीन में मुस्लिमों पर की जा रही ज्यादती के बारे में बताया. उसने ट्वीट किया— “चीन के शिनजियांग प्रांत में मुस्लिमों की प्राचीन मस्जिद को तोड़कर उसे सार्वजनिक शौचालय बना दिया गया, क्या पाकिस्तानियों ने उस कुछ बोला? या बस इस्लाम के फर्जी अनुयायी ही हैं.”

अमित (@AmitOffline) ने सेहर को रिप्लाई किया— ‘वास्तव में, चीन से आपका कर्ज हिमालय से भी ऊंचा और महासागरों से भी गहरा है. बिकने वाला है अब पाकिस्तान..’

बता दें कि सेहर आए रोज भारत विरोधी टीका-टिप्पणी करती रहती हैं. वह चीन (China) को पाक साफ बताती हैं और कहती हैं- अरुणाचल प्रदेश चीन का ‘जंगनान’ (Zangnan) है. मगर, उइगर मुस्लिमों पर होने वाले अत्याचारों पर वो एक ट्वीट नहीं करतीं.

यह भी पढ़ें: Pakistan Naimal Khawar: कौन हैं नैमल खावर, जिन्हें पाकिस्तान में किया जा रहा ट्रोल, वायरल हुई ये तस्वीरें





Source link

x