Pakistan Airlines: पाकिस्तान पर पड़ी आर्थिक तंगी की मार? मलेशिया ने जब्त किया PIA विमान



<p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan:</strong> आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने अब इंटरनेशनल स्तर पर अपनी बेइज्जती कराई है. पाकिस्तान की बेइज्जती करने वाला दूसरा कोई नहीं बल्कि उनका मित्र देश मलेशिया है. पड़ोसी मुल्क के मित्र देश मलेशिया ने पाकिस्&zwj;तान की सरकारी एयरलाइन के एक को जब्&zwj;त कर लिया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, मलेशिया ने जिस विमान विमान को जब्त किया है, वह एक बोइंग 777 एयरक्राफ्ट है. पाकिस्तान ने इसे लीज पर मलेशिया से लिया था.</p>
<p style="text-align: justify;">पाकिस्&zwj;तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया के क्&zwj;वालालंपुर एयरपोर्ट पर लीज विवाद में कई बार कहने के बाद भी पाकिस्तान ने पैसा नहीं चुकाया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मलेशिया ने इस विमान को जब्&zwj;त कर&zwj; लिया. इतना ही नहीं, समा इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा मौका दूसरी बार आया है जब पाकिस्तान की इंटरनेशनल स्तर पर बेइज्जती हुई है. इससे पहले भी मलेशिया पाकिस्तान का विमान सीज कर चुका है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बकाया भुगतान नहीं कर रहा पाकिस्तान&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया ने पाकिस्तान की ओर से 4 मिलियन डॉलर की बकाया राशि का भुगतान न करने करने की वजह से ऐसा किया है. मालूम हो कि पाकिस्&zwj;तान मलेशिया के साथ बेहतर संबंध के दावे करता है लेकिन प्लेन जब्त किये जाने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते की पोल खुल सी गई है. बता दें कि इमरान खान मलेशिया के साथ मिलकर इस्&zwj;लामिक देशों का गठबंधन भी बनाना चाहते थे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे जब्त हुआ विमान </strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया की कंपनी बकाया राशि का भुगतान करने के लिए काफी दिनों से दबाव बना रही थी, लेकिन कंगाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के लिए भुगतान कर पाना आसान नहीं था. ऐसे में मलेशियाई कंपनी ने स्&zwj;थानीय कोर्ट से आदेश लिया और एयरपोर्ट पर पीआईए के विमान को जब्&zwj;त कर लिया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2021 में भी हुआ था ऐसा&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले भी साल 2021 में पाकिस्&zwj;तानी विमान को मलेशिया की राजधानी क्&zwj;वालालंपुर में जब्&zwj;त कर लिया गया था. उस वक्त की पाकिस्तान की खूब किरकिरी हुई थी. हालांकि तब पाकिस्तान ने जैसे तैसे आश्वासन देकर मामला रफा दफा किया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Watch: बुशरा बीबी से तलाक करा इमरान खान की चौथी वाइफ बनना चाहती है यह लड़की, खुलेआम किया इश्क का एलान" href="https://www.abplive.com/news/world/jiya-khan-wants-to-marry-imran-khan-and-become-fourth-wife-video-viral-2420180" target="_blank" rel="noopener">Watch: बुशरा बीबी से तलाक करा इमरान खान की चौथी वाइफ बनना चाहती है यह लड़की, खुलेआम किया इश्क का एलान</a></strong></p>



Source link

x