Pakistan Economic Crisis ISI Propagandist Zaid Hamid Formula To Sell Nuclear Weapons Saudi Arabia Turkiye


Pakistan Economy Crisis: आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) को उससे उबरने का रास्ता नहीं सूझ रहा. अब तक उसे वर्ल्डबैंक, आईएमएफ या चीन (China) और कुछ इस्लामिक देशों से कर्ज मिल जाता था, जिससे उसकी अर्थव्यवस्था संभल जाती थी. मगर, जब से शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सत्ता में आए हैं, पाकिस्तान को नया कर्ज मिलना तो दूर, कर्ज की किस्त वाली पुरानी डील भी अटक गई हैं. ऐसे में वहां ISI के करीबी जैद हामिद (Zaid Hamid) देश की कंगाली दूर करने को खतरनाक मशविरा दिया है.

लाल टोपी पहनकर प्रोपेगैंडा फैलाने वाले पाकिस्तानी जैद हामिद ने कहा है कि हमें इस्लामिक देशों को परमाणु बम बेचना शुरू देना चाहिए, इससे इतना पैसा आएगा कि आसानी से संकट दूर हो जाएगा. इस दौरान जैद हामिद ने सऊदी अरब और तुर्किये (तुर्की) का नाम लिया. हामिद ने कहा, “अगर हम सऊदी अरब को 5 परमाणु बम देते हैं तो हमें वो एक घंटे में 25 अरब डॉलर दे देगा. और, तुर्किये भी 5 परमाणु बम के बदले 20 अरब डॉलर दे देगा.”

37490d4d68d4e1225cfdd6d06429196e1685954933647636 original Pakistan Economic Crisis ISI Propagandist Zaid Hamid Formula To Sell Nuclear Weapons Saudi Arabia Turkiye

‘लाल टोपी’ वाले बड़बोले विशेषज्ञ का घातक मशविरा
भारत के खिलाफ जहरीले बयान देने वाले जैद हामिद ने ये भी माना कि उसके देश (पाकिस्‍तान) ने दुनिया से तकनीक चोरी करके परमाणु बम बनाया था. उसका कहना है कि अब दुनिया हमें इसे निर्यात करने से भी नहीं रोक सकती. उसने कहा, “हमने न तो एनपीटी और न ही सीटीबीटी पर साइन किया है. हमने स्मलिंग करके अपना न्यूक्लियर प्रोग्राम चलाया. आज भले ही दुनिया को इसका पता चल गया हो, किंतु अब दुनिया हमें नहीं रोक सकती.”

उन देशों के नाम बताए जिन्होंने परमाणु तकनीक मांगी
इस दौरान बड़बोले विश्‍लेषक जैद हामिद ने पाकिस्तान से परमाणु तकनीक की मांग करने वाले देशों का भी खुलासा किया. हामिद ने कहा, “लीबिया का कज्‍जाफी और ईरान हमसे परमाणु बम की तकनीक लेना चाहता था.” बता दें कि पाकिस्तान ने चोरी-छिपे उत्तर कोरिया को भी परमाणु तकनीक देने की कोशिश की थी, जिसके बाद वहां के सीनियर साइंटिस्ट दुनिया के निशाने पर आ गए थे.

bf249b0e5b53c6adbb021fffef8b21121685955279655636 original Pakistan Economic Crisis ISI Propagandist Zaid Hamid Formula To Sell Nuclear Weapons Saudi Arabia Turkiye

उठे सवाल..तो क्या ऐसा कर सकता है पाक?
अब जबकि, जैद हामिद ने खुलकर ये कहा है कि पाकिस्‍तान को अपने परमाणु बम बेचने का अधिकार है और इसके लिए अपनी आधिकारिक नीति बनानी चाहिए…तो कई रक्षा विशेषज्ञ चिंतित हो गए हैं. सवाल उठने लगा है कि क्या कंगाली दूर करने के लिए पाकिस्तान अपने परमाणु बमों का एक्सपोर्ट शुरू करेगा? क्योंकि, परमाणु बम सामूहिक विनाश का सबसे बड़ा जरिया होते हैं, अब तक दुनिया ने केवल जापान में ही परमाणु बमों की तबाही देखी है.

यह भी पढ़ें: 12 साल की वो लड़की जिसने देखी हिरोशिमा पर अमेरिकी परमाणु हमले की तबाही, पढ़ें आंखों देखी कहानी



Source link

x