Pakistan Ex-Minister Fawad Chaudhry Resigns From PTI Shared On Twitter Imran Khan Know Details


PTI Pakistan News: पाकिस्तान में इमरान खान (Imran Khan) अकेले पड़ते जा रहे हैं. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 3 और बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. इनमें इमरान की करीबी सहयोगी रहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिरीन मजारी, खान के फाइनेंसर फैयाज-उल-चौहान और चौधरी फवाद हुसैन शामिल हैं.

फवाद चौधरी ने आज बुधवार (24 मई) को ट्वीट कर कहा, “मेरे पहले के बयान जिसमें मैंने 9 मई की घटनाओं की स्पष्ट रूप से निंदा की थी, उस पर आगे बढ़ते हुए अब मैंने राजनीति से ब्रेक लेने का फैसला किया है, इसलिए मैंने पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है और मैं इमरान खान से अलग हो रहा हूं.”

बता दें कि फवाद चौधरी इमरान खान की सरकार में सूचना मंत्री थे. उनका कार्यकाल 14 अप्रैल 2021 से 10 अप्रैल 2022 तक रहा था. हाल ही में उन्हें पाकिस्तानी पुलिस ने तब गिरफ्तार किया था, जब 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा और आगजनी हुई थी. फवाद चुपके से कहीं भाग रहे थे, तभी उनकी गिरफ्तारी हुई. इसके बाद उनके सुर बदल गए.

9914c77f9339174443a841e80d7037221684940143889636 original Pakistan Ex-Minister Fawad Chaudhry Resigns From PTI Shared On Twitter Imran Khan Know Details

11 केसों में आरोपी हैं फवाद हुसैन
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से अलग होने तक फवाद के खिलाफ पाकिस्तान में 11 केस चल रहे थे, जिनमें से एक केस नल की चोरी से जुड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें: Pakistan Army Vs PTI: इमरान बोले- मेरी पार्टी को फौज के सामने करके खत्म करना चाहती है शहबाज हुकूमत, जो जुल्म अब हो रहा ऐसा पहले कभी नहीं हुआ





Source link

x