Pakistan Ex-Minister Fawad Chaudhry Resigns From PTI Shared On Twitter Imran Khan Know Details
PTI Pakistan News: पाकिस्तान में इमरान खान (Imran Khan) अकेले पड़ते जा रहे हैं. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 3 और बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. इनमें इमरान की करीबी सहयोगी रहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिरीन मजारी, खान के फाइनेंसर फैयाज-उल-चौहान और चौधरी फवाद हुसैन शामिल हैं.
फवाद चौधरी ने आज बुधवार (24 मई) को ट्वीट कर कहा, “मेरे पहले के बयान जिसमें मैंने 9 मई की घटनाओं की स्पष्ट रूप से निंदा की थी, उस पर आगे बढ़ते हुए अब मैंने राजनीति से ब्रेक लेने का फैसला किया है, इसलिए मैंने पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया है और मैं इमरान खान से अलग हो रहा हूं.”
Ref. My earlier statement where I unequivocally condemned 9th May incidents, I have decided to take a break from politics, therefore, I have resigned from party position and parting ways from Imran Khan
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) May 24, 2023
बता दें कि फवाद चौधरी इमरान खान की सरकार में सूचना मंत्री थे. उनका कार्यकाल 14 अप्रैल 2021 से 10 अप्रैल 2022 तक रहा था. हाल ही में उन्हें पाकिस्तानी पुलिस ने तब गिरफ्तार किया था, जब 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा और आगजनी हुई थी. फवाद चुपके से कहीं भाग रहे थे, तभी उनकी गिरफ्तारी हुई. इसके बाद उनके सुर बदल गए.
11 केसों में आरोपी हैं फवाद हुसैन
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से अलग होने तक फवाद के खिलाफ पाकिस्तान में 11 केस चल रहे थे, जिनमें से एक केस नल की चोरी से जुड़ा हुआ है.