Pakistan Imran Khan PTI Woman Protestor Who Attack Army Place Could Be Sent Jail For 10 Year


Pakistan Imran khan: पाकिस्तान में सैन्य प्रतिष्ठानों पर आगजनी के सिलसिले में गिरफ्तार अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान की महिला समर्थकों को उनके अक्षम्य अपराध के लिए 10 साल की जेल होगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष सहायक अताउल्ला तरार ने शनिवार (3 जून) की शाम मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन हमलों के सरगना का पता लगाने के लिए संयुक्त जांच दल का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले में शामिल महिलाओं समेत सभी लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी.’

महिलाओं को मिलेगी 10 साल की सजा
पीएम शहबाज शरीफ के विशेष सहायक अताउल्ला तरार ने कहा कि नौ मई को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाली महिलाओं को 10 साल की सजा मिलेगी क्योंकि उनका अपराध माफी के काबिल नहीं है. पाकिस्तान में नौ मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर अर्धसैनिक रेंजर्स ने इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट घोटले मामले में  गिरफ्तार कर लिया गया था.

इस गिरफ्तारी के बाद देश में व्यापक हिंसा भड़क उठी थी. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख 70 वर्षीय इमरान खान की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध करार दिया था, जिसके दो दिन बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान को दो हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी थी.

 PTI पार्टी के कई नेताओं ने दिया इस्तीफा
पाकिस्तान में हुए विरोध प्रदर्शन में PTI के समर्थकों ने खासकर सेना के ठिकानों को निशाना बनाया था. उनका मानना था कि इमरान खान की गिरफ्तारी के पीछे सेना का ही हाथ है, क्योंकि गिरफ्तारी के एक दिन पहले ही इमरान खान ने सेना के किसी अधिकारी को खरी-खोटी सुनाई थी. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश में राजनीतिक स्तर पर उथल-पुथल मच गई है. PTI पार्टी के कई नेताओं ने सेना के डर से इस्तीफा भी दे दिया है.

ये भी पढ़ें:

Watch: पाक PM शहबाज ने कॉपी किया पीएम मोदी का स्टाइल, पड़ गया भारी, एर्दोगन ने खड़े-खड़े कर दी बेइज्जती



Source link

x