Palamu News : गर्मी के दिन में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो पहुंचे बेतला नेशनल पार्क, यहां है डिटेल



3022869 HYP 0 FEATURE1685782445252 Palamu News : गर्मी के दिन में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो पहुंचे बेतला नेशनल पार्क, यहां है डिटेल

शशिकांत ओझा/पलामू : पलामू का तापमान 43 के पार जा चुका है. भीषण गर्मी में स्कूल और कॉलेजों में छूट्टी चल रही है. छुट्टी को लेकर बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं. गर्मी की छुट्टी में परिवार के साथ घूमने के लिए लोग अच्छे स्थानों की तलाश करते हैं.

परिवार के साथ अगर आप गर्मी छुट्टी मनाना चाहते है तो बेतला नेशनल पार्क आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. जहां आप परिवार के सभी सदस्यों के साथ घूमने आ सकते है. जहां आपको जंगल सफारी के साथ रात्रि विश्राम भी कर सकते है. पर्यटक डायरेक्टर ऑफिस डाल्टनगंज में आकर बुकिग करा सकते है. साथ हीं रेंज ऑफिस में भी बुक करा सकते है. रात्रि विश्राम के लिए रूम का किराया 2000 रुपए है.

गर्मी छुट्टी में पर्यटक स्थल पर लगने लगती है भीड़
बेतला नेशनल पार्क हसीन वादियों और भागौलीक परिस्थितियों को करीब से देखने के लिए लोग उत्साहित रहते है. पलामू टाइगर रिजर्व झारखंड का पहला टाइगर रिजर्व है. जो ओपन पार्क है इसकी सीमा छत्तीसगढ़ और उड़ीसा और बिहार से जुड़ी है. यहां वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में एक अलग आनद आपको देखने को मिलेगा.

रेस्ट हाउस और ट्री हाउस की बुकिंग कर लोग रात्रि ठहराव कर सकते है. कैंटीन की भी सुविधा है जहां एक प्लेट का दर 150 रुपए है. इसमें वेज नॉन वेज दोनों तरह के भोजन पर्यटकों को मिलते है. ऑर्डर के हिसाब से पर्यटकों को मिल जाते है. साथ हीं रात में ठहरने के लिए कई निजी होटल भी मौजूद है जहां पर्यटक रात्रि विश्राम कर सकते है.

कैसे पहुचेंगे
बेतला नेशनल पार्क पलामू जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर और रांची से 170 किलोमीटर दूरी पर स्थित है बेतला नेशनल पार्क. यहां आने के लिए बस, टेंपू या फिर निजी वाहन से भी आप आ सकते है. यहां तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से आप पहुंच सकते है. दुबियाखाड से बेहतर सड़क मार्ग मौजूद है.

300 रुपए में जागली जानवरों से हो सकते है रूबरू
बेतला नेशनल पार्क में निजी वाहन से आप पार्क का आनंद उठा सकते है.लेकिन छोटे वाहनों को अंदर जाने से प्रतिबंध है. पार्क घूमने के लिए 300 रुपए एंट्री फीस लगती है.इसके साथ 100 रुपए मेंटेनेंस और 150 रुपए गाइड लेते है. अगर पर्यटकों के पास निजी वाहन नही है तो इसके लिए पार्क में कई वाहन लगे रहते है. जिसके लिए 650 से बुक कर वाइल्ड लाइफ का मजा उठा सकते है.

वाहन से पर्यटकों को पार्क के अंदर 18 से 20 किलोमीटर घुमाया जाता है. पार्क में जाने के बाद 5 रोड एंट्री है किसी रास्ते से पर्यटक अंदर जा सकते है. पार्क के अंदर वॉच टावर भी है जहां पहले पर्यटक उतरते थे मगर अब पर्यटकों के गाड़ी से नीचे उतरने पर प्रतिबंध है.

ये जानवर देखने को मिलेंगे
बेतला नेशनल पार्क में मुख्य रूप से तेंदुआ, चीतल, हिरण, हाथी, मोर, बाइसन, हायना समेत कई तरह के जानवर देखने को मिलेगा.पार्क में हर दिन हाथी, हिरण, मोर हिरण दिखाई देगा.मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन पार्क खुला रहता है.बेतला नेशनल पार्क में मंगलवार के अलावा सभी दिन घूम सकते है. बेतला नेशनल पार्क में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पर्यटक जंगल सफारी का मजा ले सकते है.

आस पास घूमने की भी जगह
बेतला नेशनल पार्क में काफी रोमांचित होने का जगह है साथ ही आस पास में पलामू किला, कमलदह झील, केचकि संगम स्थल, मंडल डैम, सुगा बांध, मिरचैया फॉल, समेत कई और घूमने के जगह है.

क्या कहते हैं डिप्टी डायरेक्टर
पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर ने कहा की पर्यटकों के लिए बेतला नेशनल पार्क काफी बेहतर जगह है. यहां पर्यटक को कई मनोरंजक और वाइल्ड लाइफ से जुड़ा स्थान है. बेतला नेशनल पार्क राष्ट्रीय धरोहर है. यहां हाल ही में दो लेपर्ड भी देखा गया है. पर्यटकों को यहां जंगली जानवर और प्रकृति का अद्भित सौंदर्य देखने को मिलेगा.

Tags: Jharkhand news, Palamu news, Tourist Places



Source link

x